कमिश्नर व डीएम ने सैकड़ों लोगों संग किया योगाभ्यास

स्वस्थ जीवन के लिए अपनी दैनिक दिनचर्या में जरूर अपनाएं योग : डीएम

बलिया. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत व जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में सैकड़ों लोगों के साथ योगाभ्यास किया. जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को संदेश देते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए अपनी दैनिक दिनचर्या में योग को जरूर अपनाएं.

 

डीएम श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समय में अधिकांश लोगों का जीवन तनावपूर्ण अवस्था में गुजरता है, ऐसे में उनके लिए रिलैक्स का सबसे अच्छा माध्यम योग है. योग के माध्यम से हम शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनते हैं. तमाम तरह की बीमारियों से अपने आप को बचा सकते हैं.

 

 

जिलाधिकारी ने कहा कि आज देश ही नहीं, बल्कि पूरा विश्व समझ गया है कि योग स्वस्थ जीवन का रास्ता है. इसलिए योग को किसी अतिरिक्त कार्य के तौर पर नहीं, अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाना है. इस अवसर पर सीडीओ प्रवीण वर्मा समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’