हल्दी,बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी फौजी का शव मंगलवार को उसके घर पहुंचा तो सैंकड़ों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं परिजनों का रोते रोते बुरा हाल था.
गायघाट निवासी विशाल सिंह (26) पुत्र स्व. राजकुमार सिंह आर्मी के एएससी कोर में भर्ती हुआ था, उसकी तैनाती अमृतसर में थी. तबीयत खराब होने पर 11जून को उसे जलंधर के सेना के एमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई. यह सूचना परिजनों को मिली तो सबका रोते-रोते बुरा हाल हो गया,वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.
मंगलवार को उसका पार्थिव शरीर दरवाजे पर पहुंचा तो सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गई. वाराणसी से आये जवानों ने विशाल की मां को तिरंगा दिया और ढाढस बंधाया. उसका अंतिम संस्कार गंगापुर घाट पर किया गया, मुखाग्नि उनके बड़े भाई सन्नी सिंह ने दी.
(हल्दी से आरके की रिपोर्ट)