परिवहन मंत्री ने किया नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण, सांसद ने दिया जरूरी सुझाव

परिवहन मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि नाले के निर्माण के समय बन रहे मेन होलों पर भी विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि बाद में नाले की सफाई का काम आसानी से हो सके. उन्होंने वीर लोरिक स्टेडियम के साथ लगे हुए नाले का भी निरीक्षण किया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर करें: डीएम

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को पूरी गंभीरता के साथ उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण कराने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की.

जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों के साथ की बैठक, कटहल नाले पर बने रेगुलेटर का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने विजयीपुर कटहल नाले पर बने रेगुलेटर और नाले का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि नाले में जलकुंभी की मात्रा बहुत अधिक है. साथ ही आसपास के घरों का पानी भी नाले में गिर रहा है. उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई चंद्र बहादुर पटेल को निर्देश दिया कि नाले की जल्द से जल्द सफाई करा दी जाए.

कमिश्नर व डीएम ने सैकड़ों लोगों संग किया योगाभ्यास

जिलाधिकारी ने कहा कि आज देश ही नहीं, बल्कि पूरा विश्व समझ गया है कि योग स्वस्थ जीवन का रास्ता है. इसलिए योग को किसी अतिरिक्त कार्य के तौर पर नहीं, अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाना है.

जिलाधिकारी पहुंची कटहल नाला, सफाई का किया निरीक्षण

निरीक्षण के समय कटहल नाले के 3.200 कि.मी. पर सिल्ट सफाई का कार्य कराया जा रहा था. जिलाधिकारी ने सिल्ट-सफाई के कार्य की चौड़ाई एवं गहराई की मापी करायी गयी. जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता, सिचाई को निर्देशित किया कि मशीनों की संख्या बढ़ाकर कार्य में तेजी लाया जाये तथा कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाये.

रेडक्रॉस ने अपने नए अध्यक्ष डीएम का किया स्वागत

जिलाधिकारी व अध्यक्ष इण्डियन रेड क्रास सौम्या अग्रवाल ने कहा कि रेड क्रास सोसायटी आपदा में जनमानस की मदद के लिए हमेशा तैयार रहती है, उन्होंने कहा कि आगे भी आप सभी से सहयोग की अपेक्षा रखती हूं, और जहां मेरी जरूरत होगी मैं बतौर अध्यक्ष रेड क्रास के सहयोग में हमेशा तैयार हूं.

डीएम के निरीक्षण में 6 कर्मी मिले अनुपस्थित, मांगा स्पष्टीकरण

जिलाधिकारी ने अस्पताल के सभी वार्ड में जाकर मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का सत्यापन किया. मरीजों से बातचीत की और उनका हालचाल लिया. पोस्ट कोविड वार्ड, जो अब खाली पड़े हैं, उनमें भी मरीजों को भर्ती कर उपयोग में लाने को निर्देशित किया.

नवागत जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने संभाला बलिया का कार्यभार

वर्ष 2008 बैच की आईएएस अफसर सौम्या अग्रवाल ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद बातचीत में कहा कि सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा की बेहतरी के अलावा आइजीआरएस पोर्टल पर आयी जनशिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण हमारी प्राथमिकता में होगा.