शक्ति स्थल स्कूल चंद्रशेखर नगर में आयोजित हुआ कार्यक्रम
बलिया। स्थानीय चंद्रशेखर नगर स्थित शक्ति स्थल स्कूल पर बाल मेला का आयोजन किया गया. उद्घाटन डा.लल्लन जी सिंह पूर्व कुलपति हेमवंती नंदन बहुगुणा राजकीय विश्वविद्यालय गढ़वाल उत्तराखण्ड ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया. उन्होंने कहा कि मेला एक आपसी सामंजस्य का पर्व है जिसमें लोग विभिन्न वस्तुओं की खरीददारी करते है तथा मनोरंजन का लाभ लेते है.
मेला में विभिन्न प्रांतों के लोग आते है, जिससे विभिन्न सभ्यता एवं संस्कृति का आदान-प्रदान होता है. विद्यालय के प्रबंधक दुर्गादत्त त्रिपाठी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेला के द्वारा बच्चों में एक व्यवसायिक गुण का विकास होता है, जिसका लाभ उन्हें भविष्य में मिलता है. हम शिक्षकों का यह भी दायित्व है कि बच्चों में पुस्तकीय ज्ञान के अलावा सामाजिक एवं व्यवसायिक ज्ञान का भी प्रसार करें.
प्रधानाचार्य आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों के अतिरिक्त मेला, खेलकूद, पर्यटन आदि का आयोजन होते रहना चाहिए. विद्यालय के कम्प्यूटर अध्यापक साकेत त्रिपाठी ने कहा कि मेला आपसी लगाव का परिचायक है, क्योंकि इसमें बच्चे ही दुकानदार होते है और बच्चें ही ग्राहक होते है. इसलिए विद्यालय में मेले का आयोजन होते रहना चाहिए. उक्त अवसर पर अरविंद कुमार वर्मा, संजीव कुमार सिंह, शिवशंकर सिंह, संतोष कुमार ठाकुर, अतुल कुमार पाण्डेय, अम्बिका त्रिपाठी, अशोका राय, नीलू श्रीवास्तव, सोनी चैबे, अनुरागिनी, दुर्गा उपाध्याय, अनुश्री, रामजी त्रिपाठी, मीरा, रीता उपाध्याय, चंद्रलता चतुर्वेदी, गुंजन राय, किरण त्रिपाठी, गीता यादव, ओमप्रकाश त्रिपाठी आदि रहे.