
Category: राजनीति






बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर गुरुवार की देर रात लखनऊ पार्टी मुख्यालय से जिला संयोजक पदों की लिस्ट जारी होने के तुरंत बाद भारतेंदु चौबे के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. इस दौरान नये जोश से लबरेज कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व जनपद वासियों द्वारा भारतेंदु चौबे को विभिन्न माध्यमों से बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया.

पूर्व विधायक ने कहा कि बलिया में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है. सुरहा ताल में आई बाढ़ से 30 गांव प्रभावित हैं इसके बावजूद भी यहां के नुमाइंदे व प्रशासन कुंभकर्णी नींद सो रहा है. पूरा बलिया शहर पानी पानी है. बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहें हैं. नेटवर्क रहता नहीं और आनलाइन पढ़ाई के नाम पर छात्रों को ठगा जा रहा है.



जिलाधिकारी को दिए पत्रक में सपाजनो ने कहा कि समाजवादी सरकार के दौरान अखिलेश यादव ने चांदपुर के सामने घाघरा नदी पर बिहार से जोड़ने वाला जो पुल दिया था, वास्तव में इस दियारे क्षेत्र के विकास में मिल का पत्थर होता लेकिन दुर्भाग्यवश नदी का कटान पुल के बगल से होने के कारण हजारों एकड़ कृषि योग्य भूमि नदी में समा गई है




विधान सभा बांसडीह के प्रभारी के रूप में ऋतुराज तिवारी ‘बिन्दु” को विधानसभा प्रभारी मनोनीत किया गया. नव नियुक्त प्रभारी को उपस्थित लोगों ने बधाई दी. नव नियुक्त विधान सभा प्रभारी बिन्दु तिवारी ने संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने जो दायित्व मुझे दिया है. उसे मैं पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा.





