
Category: राजनीति








बलिया से मऊ दोहरीघाट आजमगढ़ लखनऊ होते हुए राजधानी दिल्ली को जोडने वाला वह मुख्यराजमार्ग है. लेकिन चौकियां मोड़ से तेंदुआ ग्राम सभा तक जर्जर सड़क स्थानीय निवासियों के लिए एक अभिशाप बन चुका है. लगभग एक वर्षों से खराब सड़क का दंश झेल रहे नगरवासियों को उस समय राहत का आभास हुआ जब पिछले वर्ष फरवरी में क्षेत्रीय सांसद रविन्द्र कुशवाहा व विधायक धनन्जय कन्नौजिया द्वारा इसका शिलान्यास किया गया.



किसान खेती के लिए जितना बिजली का उपयोग करेगा उसका बिजली बिल माफ रहेगा. गरीब की बेटियों की शादी के लिए अब एक लाख रूपया दिया जाएगा. विधवा विकलांग पेंशन पन्द्रह सौ मिलेगा. एससी एसटी ओबीसी प्रमाण पत्र लेने के लिए जो दिक्कत परेशानी थी. सरकार ने इसे संज्ञान में लेते हुए कार्य किया है.अब आप जिस दिन एप्लीकेशन देंगे उसके 15 दिन के भीतर प्रमाण पत्र आपको मिल जाएगा.


भाजपा नेता केतकी सिंह ने कहा कि मैं पूर्वांचल क्रांति पार्टी के सभी सदस्यों का भरपूर मान सम्मान रखूंगी. मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष से यह उम्मीद करती हूंँ कि अगर मैं कहीं अपने मार्ग से भटक गई तो मेरा गार्जियन बनकर आप मुझे एहसास कराएंगे. पूर्वांचल क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशीकांत मिश्रा उर्फ बिट्टू बाबा ने कहा कि हम राष्ट्रवाद में विश्वास करते हैं. विभिन्न पार्टियां जो जातिवाद फैला रही है यह देश हित में नहीं है. हमारी पार्टी के सिद्धांतों के साथ बीजेपी का मेल खा रहा है इसलिए मैं भाजपा प्रत्याशी केतकी सिंह का समर्थन कर रहा हूं. मैं इनकी जीत के लिए भरपुर प्रयास करूंगा.





बैठक में उपस्थित एफएसटी और एसएसटी टीम के लोगों से उनकी तैयारियों के संबंध में जानकारी ली. साथ ही उन्हें जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आप सभी लोग इमानदारी से अपना काम करें और जहां भी आप की ड्यूटी लगी है वहां पर आने जाने वाले वाहनों पर कड़ी निगरानी रखें ताकि चुनाव के समय होने वाले पैसों क्षकी डिलीवरी पर रोक लगाई जा सके.

