
सर्दी के साथ कोहरे की मार लोगों पर पड़ रही है. सोमवार रात छाए कोहरे का मंगलवार की सुबह तक असर रहा, हालांकि, 11 बजे के बाद धूप निकली तो लोगों को कुछ राहत मिली. पार्क और घरों की छत पर लोग बैठकर धूप का आनंद लेते नजर आए. वही, दोपहर बाद फिर से मौसम में गलन बढ़ने से ठिठुरन ने परेशान करना शुरू कर दिया. अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम 11 डिग्री रहा.