
Category: पंचायत न्यूज़




पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन गत दिनों बरवां गांव में जोश प्रतियोगिता 2021के तहत हुए सामान्य ज्ञान,दौड़ व तैराकी प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के लिए आयोजित किया गया था. सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे शुभम पासवान को एलईडी टीवी,मेडल,शील्ड,द्वितीय स्थान पर रहे मंजीत चौरसिया को कूलर,शील्ड,मेडल व तृतीय स्थान पर रहे हिमांशु यादव को पंखा,शील्ड,मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।


घटनाक्रम लगभग ढाई घंटे तक अनवरत चलता रहा. गनीमत रही कि ये बिजली गांवों के रिहायसी जगहों पर नहीं गिरी. लालगंज गांव मस्जिद के पास आकाशीय बिजली गिरने से दर्जनों घरों में इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर नष्ट हो गए. दूसरी तरफ तिवारी घाट पर भी आकाशीय बिजली गिरी आसपास के बस्तियों के अधिकांश लोगों के घरों का इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर नष्ट हो गया.



उपजिलाधिकारी को दिए गए पत्रक में बिगह जमीन बिगह के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वे उक्त गांव के निवासी है. हमारे ग्राम सभा में लक्ष्मी देवी के नाम आवंटित कोटे से राशन वितरण में अनियमितता की जा रही है. अंत्योदय कार्ड पर किसी को किसी को 30 तो किसी को 32 किलो तथा पात्र गृहस्थी कार्ड में एक यूनिट पर एक किलो की कटौती की जाती है







शुक्रवार की रात में का बलराम, अविनाश मौर्य और नरसिंह पटेल मेले में मुख्य बाजार में स्थित दुर्गा मंदिर के पास मेले मे ड्यूटी पर थे. तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक भीड़ से गुजरने लगे. बलराम जब भीड़ में मोटरसाइकिल ले जाने से मना करने लगे तो तीनों युवक पुलिस से झगड़ा कर जबरन मोटरसाइकिल को भीड़ में ले जाने लगे. इस पर बलराम ने आपत्ति जताई तो तीनों युवक पुलिस से मारपीट करने लगे.



