रेलवे स्टेशन पर लगा विधिक साक्षरता का स्टाल

बलिया. आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव सर्वेश कुमार मिश्र के आदेश पर रविवार को रेलवे स्टेशन परिसर में स्टाल लगाकर विधिक जानकारियां दी गयी.

जीआरपी थाना प्रभारी श्याम जी यादव के सहयोग से परिसर व आसपास योजनाओं व विधिक जानकारियों से संबंधित पंपलेट का वितरण कराया गया. इस मौके पर पैरा लीगल वालंटियरों ने महिलाओं से सम्बंधित विधिक जानकारियां विस्तार से दी. इस मौके पर प्रवीण कुमार चौबे, राजीव कुमार शास्त्री, प्रदीप कुमार शुक्ल आदि उपस्थित रहे.

 

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’