बुधवार के दिन जुगाड़ गाड़ी पर अवैध शराब के निर्माण के लिए भाखर गांव में 12 बोरियों में नौशादर,फिटकरी,गुड़, महुआ लादकर अवैध शराब व्यवसायियों द्वारा ले जाया जा रहा था. इसी बीच इस बात की भनक ग्रामीणों को लग गई तथा ग्रामीणों ने जुगाड़ गाड़ी को घेर लिया. ग्रामीणों द्वारा जुगाड़ गाड़ी पर लदी बोरी खोलने पर यह देखा गया कि बोरी में गुड़, नौसादर,फिटकरी तथा महुआ मिश्रित करके भरा गया है.
Category: CRIME डायरी
27 फरवरी को बैरिया थाना के नवका टोला निवासी संजीव सिंह ने बताया कि मेरी बहन नेहा सिंह की शादी अप्रैल 2020 में सोनू सिंह पुत्र महातम सिंह ग्राम ककरकुंडा से हुई थी. मैं जब अपने बहन के घर ककरकुंडा आया तो घर मे ताला बंद था. और घर के सभी लोग फरार थे. उसके बाद बांसडीह कोतवाली में तहरीर दी गई. जहां बांसडीह कोतवाल राजीव मिश्र ने 5 मार्च 22 को तत्काल लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गए. काफी खोजबीन के बाद जब नेहा सिंह का पता नहीं चला तो 13 मार्च को भाई संजीव सिंह पुत्र जितेंद्र सिह ग्राम नवका टोला की तहरीर पर पुलिस ने विवाहिता के पति सोनू सिंह, सास ज्ञानती देवी,ससुर महातम सिंह व ननद पूजा के खिलाफ केस दर्ज किया .