मुकदमा दर्ज, जमानत निरस्त होने पर दी धमकी
बलिया. बैरिया थाना में दो वर्ष पूर्व चुनावी रंजिश में पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलबीर सिंह की हत्या के बाद मुकदमे की पैरवी कर रहे छोटे भाई नितेश सिंह को धमकी मिली है. उन्होंने ओंकार सिंह पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. पुलिस ने संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर खोजबीन कर रही है.
नितेश सिंह ने तहरीर में कहा कि मेरे बड़े भाई बलबीर की हत्या के नामजद आरोपी सब्बल सिंह, हरि सिंह और राजनारायण पांडेय की जमानत जिला न्यायालय से स्वीकृत हो गई थी. मैंने उच्च न्यायालय में जमानत निरस्त का वाद दाखिल किया. 21 अप्रैल को बलिया न्यायालय से मिली जमानत निरस्त हो गई.
30 अप्रैल को मेरे मोबाइल पर अज्ञात नंबर से ओंकार सिंह निवासी बैरिया का फोन आया. उसने मुझे भाई के केस में पैरवी करने पर धमकी देते हुए कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट में जमानत खारिज हो गया तो तुम भी मरोगे.
नीतीश ने कहा कि ओंकार सिंह करीब 10-12 वर्षों से फरार है. पूर्व जिला पंचायत सदस्य हत्याकांड में सभी आरोपियों पर गैंगस्टर की करवाई हुई है, जिसमें ओंकार सिंह, हरि सिंह सिंह सहित अन्य फरार है.