नमस्कार! बलिया लाइव Front Page में आप सभी का स्वागत है – न्यूज अपडेट, ब्रेकिंग न्यूज और लाइव ब्लॉग सहित जिला जवार से लेकर बलिया के आस पास और बहरवासुओं के मतलब की खास खास खबरों के लिए जब भी मौका मिले https://ballialive.in विजिट करें.
–मनियर. मनियर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा बंगही मौजे में बुधवार के दिन पराली जलाने से शिव नारायण राय के गन्ने के खेत में आग लग गई.
–सिकंदरपुर, बलिया. खेजुरी थानांतर्गत कसमापुर गांव की दलित बस्ती में मंगलवार को आई बारात के दौरान बज रहे डी जे और उसकी डांसर को ले कर दो पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट में जम कर लाठी डंडे चलाये गए जिसमें 30 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई. जबकि अधेड़ सहित चार लोग घायल हो गए जिनमें से एक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. सूचना पा कर स्वास्थ्य केंद्र पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले कर दूसरे दिन बुधवार को पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया.
-बक्सर. बिहार के सीएम नीतीश कुमार के समीक्षा बैठक के बाद पटना की तर्ज पर पूरे बिहार में शराब को लेकर छापेमारी शुरु हो गई है. बक्सर में पुलिस ने सोमवार की रात में बड़ी कार्रवाई करते हुए 29 होटलों में छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
–बलिया. उप कृषि निदेशक इन्द्राज ने बताया है कि जैविक खेती कृषि विकास का आधार बने के संकल्प के साथ जीवांश कार्बन बढ़ाने हेतु जनपद में 1830 आबाद राजस्व ग्रामों के बजट के सापेक्ष 953 आबाद राजस्व ग्रामों में एक वर्मी कम्पोस्ट की स्थापना की जानी है. जिले के प्रत्येक न्याय पंचायतों से कम से कम 5-6 आबाद राजस्व ग्रामों का चयन सुनिश्चित किया जाय.
–बेल्थरारोड, बलिया. स्थानीय तहसील में तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन बेल्थरारोड के चुनाव में सरफराज अहमद अध्यक्ष, अनिल कुमार पाठक-उपाध्यक्ष व महेन्द्र यादव मंत्री निर्वाचित घोषित किये गए.
–बेल्थरारोड, बलिया. उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शाहपुर अफगा में आज मंगलवार को लगभग साढ़े दस बजे दिन में आटा चक्की चलाते समय मिल मालिक रामजन्म वर्मा (66) पुत्र वंशराज की बिजली का करेंट लगने से मौत हो गई. घटना होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर में उपचार हेतु लाया गया जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया.
–मनियर, बलिया. मनियर इण्टर कॉलेज के प्रांगण में उप जिलाधिकारी बांसडीह सीमा पाण्डेय ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को मंगलवार को मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया और विस्तार से मतदान प्रक्रिया पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर विद्यालय के खेल एवं शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता हरेन्द्र कुमार सिंह, हिन्दी प्रवक्ता पवन कुमार सिंह ने अपना विचार प्रस्तुत किया.
–बलिया. राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि फेफना में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 551 जोड़ों का विवाह होगा. इस विवाह में उन जोड़ों को शामिल किया जाएगा जिनमें लड़की की उम्र 18 वर्ष से अधिक और लड़के की उम्र 21 वर्ष से अधिक हो. इस वैवाहिक समारोह में हर जाति धर्म के लोगों का विवाह होगा. यह वैवाहिक कार्यक्रम 07 दिसंबर को होगा.
बलिया. श्रीमती गंगा लालवानी बनाम यूनियन ऑफ इण्डिया एण्ड अदर्स में भारत सरकार एंव अन्य की सुनवाई करते हुए मा0 राष्ट्रीय हरित अधिकरण दिनाकं-01 अक्टूबर 2019 को सुनवाई के बाद फसल अवशेष जलाये जाने से उत्पन्न हो रहे प्रदूषण की रोकथाम किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं. कृषि अपशिष्ट/पराली को जलाना दण्डनीय अपराध है. वर्ष 2021-22 में तहसीलवार पराली जलाने की घटना से तहसील के किसानों पर जुर्माना लगाया गया है.
बैरिया, बलिया. दलपतपुर अवस्थित यूपी बड़ौदा बैंक से 15 हजार रुपये निकालकर अपने घर नवकागांव जा रही कल्याणी देवी पत्नी स्व संजय सिंह से 15 हजार रुपये लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने घटना के चौथे दिन ही मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से आठ हजार रुपये बरामद किया है.
-
- बलिया LIVE के लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को LIKE करें – और हर पोस्ट अपनी टाइमलाइन पर पाने के लिए पेज को FOLLOW करने के साथ ही FAVOURITES जरूर टैप/क्लिक करें, ताकि हर अपडेट आप तक सबसे पहले पहुंच सके.
- Twitter के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को जरूर फॉलो करें.
- Telegram के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें.
- बलिया LIVE वीडियो देखने के लिए हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करें.
- अगर आपको लगता है कि बलिया LIVE पर दी गई जानकारी आपके किसी रिश्तेदार, मित्र या परिचित के काम आ सकती है तो उनसे जरूर शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी / फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.