कठौड़ा दियारे में बोरे में बन्द कर फेंका गया सुन्दरी देवी का शव बरामद

सिकंदरपुर (बलिया)। नवविवाहिता के शव की बरामदगी के लिए पुलिस द्वारा दो दिनों से घाघरा नदी के दीयारों में चलाए जा रहे सर्च अभियान में शुक्रवार को उस समय सफल हुआ जब नदी पार दियारा कठौड़ा में अचानक बोरे में बंद लाश मिल गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पकड़ी थाना क्षेत्र के गौरी गांव निवासी सत्यनारायण राजभर की पुत्री सुंदरी की शादी इसी वर्ष फरवरी में क्षेत्र के खेजुरी निवासी सुरेंद्र पुत्र मिट्ठू राजभर के साथ हुई थी. 3 दिन पूर्व सत्यनारायण को किसी स्रोत से सूचना मिली कि ससुराल वाले उसकी पुत्री की हत्या कर बोरा में बांध घाघरा नदी में शव को फेंक दिए है. सूचना के बाद सत्यनारायण ने इस संबंध में पता करके पुत्री के ससुराल वालों पर दहेज के लिए उसकी हत्या कर लाश गायब कर दिए जाने के बारे में खेजुरी पुलिस को तहरीर दिया. तहरीर मिलने के बाद ही पुलिस हरकत में आई और 2 दिनों से क्षेत्राधिकारी त्रय॔बक नाथ दुबे व थानाध्यक्ष खेजुरी उसके साथ क्षेत्र के दियारा खरीद दरौली व कठौड़ा में तलाशी अभियान चलाए. जिस में नदी पार दियारा कठौड़ा में बोरे में बंद सुंदरी का शव बरामद हुआ.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’