


रसड़ा, बलिया. कासिमाबाद मार्ग स्थित अखनपुरा पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की देर सांय बाइक के धक्के से एक अधेड़ की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। कोतवाली क्षेत्र के सरदासपुर निवासी आशीष सिंह उर्फ डंपी 35 वर्ष पुत्र रामनाथ सिंह बाइक से रसड़ा से बाजार करके घर जा रहे थे की अखनपुरा पेट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार वाहन से बचने के चक्कर में एक युवक से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें पैदल चालक नींबू कबीरपुर निवासी रामप्रवेश चौहान 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रमाशंकर चौहान एवम बाइक सवार युवक आशीष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल लाते समय रास्ते मे ही रामप्रवेश चौहान ने दम तोड दिया।

इलाज के दौरान आशीष की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामप्रवेश चौहान नशे की हालत में था काफी देर से सड़क पर ही सोया हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।
(रसड़ा संवाददाता संतोष सिंह की रिपोर्ट)