UPPCS 2020 में सफलता अर्जित कर रोशनी सिंह ने चहुंओर खुशी दी है. रोशनी का चयन सीनियर डायट प्रवक्ता के पद पर हुआ है. इनकी कामयाबी को खूब बधाई मिल रही है. बलिया शहर से सटे बसंतपुर गांव निवासी विजेन्द्र सिंह की पुत्री रोशनी शुरू से ही प्रतिभावान रही है.
रोशनी सिंह ने 2006 में हाईस्कूल तथा 2008 में इंटरमीडिएट की परीक्षा यूपी बोर्ड तथा स्नातक की शिक्षा कुंवर सिंह डिग्री कालेज से अच्छे अंकों से उतीर्ण की और परास्नातक की शिक्षा काशी विद्यापीठ से पूरी की. इतिहास विषय में गोल्ड मेडलिस्ट रही रोशनी इसके बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गईं.
बचपन से मेधावी छात्रा रही रोशनी UPPCS 2020 की परीक्षा में 29वीं रैंक प्राप्त कर सीनियर डायट प्रवक्ता बनी है. रोशनी के पिता विजेन्द्र सिंह रजिस्ट्रार कानूनगो संघ के जिलाध्यक्ष तथा माता गृहिणी है. रोशनी का भाई लखनऊ विवि में अध्य्यनरत है. रोशनी सिंह ने कहा अभी सिविल परीक्षा में उच्च रैंक प्राप्त करने की अभिलाषा है. रोशनी की इस उपलब्धि पर शिक्षक उपेन्द्र सिंह, लक्की सिंह, सुधीर सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त किया है.