बलिया के ब्रजमोहन पांडे केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड में शामिल

बलिया के ब्रजमोहन पांडेय को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सेंसर बोर्ड) मुंबई के सलाहकार बोर्ड में बतौर सदस्य शामिल कर लिया गया है . यह खबर मिलते ही जनपद में सर्वत्र‌ खुशी की लहर दौड़ गई. बधाई देने वालों का तांता लग गया. ब्रजमोहन पांडेय बलिया शहर से सटे गांव श्रीपुर, टकरसन निवासी रमाकांत पांडे के पुत्र हैं.

श्रीपुर गांव के मूल निवासी ब्रजमोहन पांडेय इन दिनों मुंबई में नवभारत समाचार पत्र के एसोसिएट एडिटर हैं . इसके पूर्व कोयला मंत्रालय, भारत सरकार में दक्षिण भारत के हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य रह चुके हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार के शिक्षा विभाग के अंतर्गत काम करने वाली महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के सदस्य भी रह चुके हैं.

वह महाराष्ट्र में राजनीतिक गतिविधियों के समाचार संकलन की संस्था, मंत्रालय और विधि मंडल पत्रकार संघ की कार्यकारिणी के सदस्य, मुंबई और महाराष्ट्र में सक्रिय अन्य कई सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े हुए हैं.

 

पूर्व मंत्री डॉक्टर राम मनोहर त्रिपाठी की स्मृति में बनी संस्था डॉ. राम मनोहर त्रिपाठी फाउंडेशन के सचिव भी हैं. ब्रजमोहन पांडे दीनदयाल उपाध्याय पुरस्कार, भारतीय शब्द विचार मंच का पत्रकारिता पुरस्कार, भारती प्रसार परिषद, आदर्श रामलीला समिति पुरस्कार, तरुण कला संगम पत्रकारिता पुरस्कार सहित अन्य कई पुरस्कारों से सम्मानित किए जा चुके हैं.

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सेंसर बोर्ड) के सलाहकार पैनल में बतौर सदस्य शामिल किए जाने पर भाजपा के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू ,उपाध्यक्ष संजय मिश्र, जिला मंत्री प्रदीप सिंह, मीडिया प्रभारी पंकज कुमार सिंह, राज किशोर गुप्ता, राजीव मोहन चौधरी, खड़क बहादुर तिवारी, नागेंद्र पांडे, मनोज तिवारी, शशिकांत तिवारी ने बधाई भेजी है.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’