
Author: सेंट्रल डेस्क











अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी बांसडीह शिव नरायन वैस के सफल पर्यवेक्षण में एसओजी बलिया व थाना बासडीह रोड पुलिस को यह सफलता मिली है. पुलिस के अनुसार शनिवार को स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक अजय यादव मय हमराह फोर्स थानाध्यक्ष बांसडीहरोड राजकपुर सिंह मय फोर्स के साथ शंकरपुर तिराहे पर मौजूद थे.








