मैथिली ठाकुर के भजनों का दर्शकों ने लिया आनन्द

Audience enjoyed Maithili Thakur's bhajans
मैथिली ठाकुर के भजनों का दर्शकों ने लिया आनन्द
मीना बाजार के भारतेंदु मंच पर आयोजित हुआ रंगारंग कार्यक्रम
प्रणव सिंह ने जय हो बागी बलिया की प्रस्तुति से बांधा समां

 

 

बलिया. ददरी मेला के ऐतिहासिक भारतेन्दु कला मंच का शुक्रवार को उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला जज अशोक कुमार सप्तम ने दीप प्रज्जवलित कर किया. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अपर जिला जज हुसैन अहमद अंसारी, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक एस आनंद रहे.

नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष संत कुमार उर्फ मिठाई लाल ने अतिथियों का माल्यार्पण कर व बुकें देकर सम्मानित किया.
उद्घाटन समारोह के पूर्व रास रंग, लखनऊ के कलाकारों ने गणेश वंदना और लोक नृत्य की प्रस्तुति कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके उपरांत वाराणसी से आए प्रणव सिंह कांहा ने बलिया का थीम सांग जय हो बागी बलिया की प्रस्तुति कर सबको रोमांचित कर दिया.

 

इसके बाद कांहा ने सूफी गीतों से समां बांध दिया. इसके उपरांत टीवी रियलिटी शो राइजिंग स्टार की रनर और लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने अपने भजनों से खूब वाहवाही बटोरी. मैथिली के साथ उसके दोनों भाई ऋषभ और अर्चित ने प्रस्तुति में सहयोग किया.

मैथिली के कार्यक्रम से पूर्व अयोध्या से आई लोक गायिका शीलू श्रीवास्तव और दीपक त्रिपाठी ने अपने अपने गीतों से कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की.

इसके पूर्व जिला जज ने ददरी मेले में जिला विधिक साक्षरता शिविर का उद्घाटन भी किया.
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष संत कुमार उर्फ मिठाई लाल के अलावा पुलिस अधीक्षक एस आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक डीपी तिवारी, एडीएम डीपी सिंह, सीआरओ त्रिभुवन, अरुण सिंह बंटू, विमलेश सिंह के अलावा नगर पालिका के सभी सभासद और कर्मचारी उपस्थित रहे.

भारतेंदु कला मंच पर आज
ददरी मेला के भारतेंदु कला मंच पर 3 दिसंबर यानि रविवार को भोजपुरी कलाकारों का जमावड़ा होगा. इसमें पार्श्व
गायिका कल्पना पोटोवारी व भोजपुरी अभिनेत्री मुंबई की डिंपल सिंह की प्रस्तुति होगी.

 

  • बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’