बलिया. जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के भोजपुरी भवन परिसर में संचालित समस्त पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर की कक्षाएं प्रारंभ हो चुकी है.
निदेशक शैक्षणिक डॉक्टर पुष्पा मिश्रा ने समस्त छात्र छात्राओं को निर्देशित किया है कि वे कक्षाओं में उपस्थित होना सुनिश्चित करें.
उन्होंने बताया है कि रोडवेज बस स्टेशन बलिया से आवागमन के लिए बस सुविधा शुरू हो चुकी है. प्रथम पाली के लिये सुबह 8 बजे प्रस्थान कर बसन्तपुर मोड़ होते हुए विश्वविद्यालय पहुंच जाएंगी। द्वितीय पाली के लिए 11.30 बजे रोडवेज से प्रस्थान करेंगी। विश्वविद्यालय से बस की वापसी दोपहर 12:20 बजे और शाम 4 बजे होगी.
एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर प्रियंका सिंह और एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर अजय कुमार चौबे सहित अन्य प्राध्यापक गण की निगरानी में कक्षाएं संचालित हो रही है. विश्वविद्यालय में नवनियुक्त शिक्षकों द्वारा पठन पाठन शुरू है।छात्र कक्षा में शामिल होकर अधिक से अधिक ज्ञान वृद्धि करें.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)