बलिया : दुबहर क्षेत्र के नगवां गांव में जारी रामलीला बुधवार की रात भगवान राम के राज्याभिषेक के साथ संपन्न हो गयी. रामलीला कमेटी नगवा द्वारा आयोजित रामलीला के अंतिम दिन पधारे अभिषेक ब्रह्मचारी और युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने भगवान श्रीराम की आरती की.
नगवां की वर्षों पुरानी रामलीला क्षेत्र के लिए काफी महत्वपूर्ण है. कई गांवों से लोग यहां की रामलीला देखने के लिए आते हैं. जहां आज भी गांव के बुजुर्ग परंपरा के अनुसार रामलीला के विभिन्न किरदार निभाते आ रहे हैं. इसी में 98 वर्षीय बुजुर्ग राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक शिवजी पाठक रावण का रोल वर्षों से करते रहे हैं. इनकी सराहना पूरे गांव के लोग करते हैं.
इस मौके पर रामलीला के दौरान मां सीता और लक्ष्मण हनुमान के साथ जब भगवान राम अयोध्या पहुंचते हैं तो उनका विधिवत् राज्याभिषेक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महर्षि वशिष्ठ मुनि संपन्न कराते हैं. अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान लोकगायक विजय व्यास, मधुलिका पाठक ने कई गीत सुनाये. कमेटी के लोगों ने सभी पात्रों को अंगवस्त्र और माल्यार्पण करके सम्मानित किया.
आयोजन में जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रकाश पाठक, शिवजी पाठक, जवाहरलाल पाठक, कथावाचक पण्डित जय गणेश चौबे, ओमप्रकाश तिवारी, राजेश पाठक, राजनारायण पाठक, जगेश्वर मितवा, विश्वनाथ पांडे, गोविंद पाठक, हरेराम पाठक, सन्तोष यादव, अजय पाठक, अनिल, सुनील, हरिशंकर पाठक, अंजनी पाठक, मनीष पाठक, नितेश पाठक, जितेंद्र पाठक, अनिल पाठक, हरेराम पाठक आदि भी मौजूद थे.
बरसों पुरानी रामलीला की परंपरा को सफलतापूर्वक संचालित करने पर नगवां के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विमल पाठक, ब्रिकेश पाठक, मुन्ना पाठक और अजित पाठक में रामलीला कमेटी के लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने कहा कि लोगों में धार्मिक संस्कारों का प्रवाह करने में यहां की रामलीला सहायक सिद्ध हो रही है.