शहर की खाली जमीन पर हो पार्किंग की व्यवस्था : मंडलायुक्त

बलिया: मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यक्रमों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई.

नये शासनादेश के तहत शासन की प्राथमिकताओं और विकास कार्यक्रमों की प्रभावी अनुश्रवण और स्थलीय निरीक्षण के लिए मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी जनपद में भ्रमण के दौरान कानून व्यवस्था और विकास की समीक्षा विभागवार और योजनावार बारी-बारी से की गयी. अधिकारियों से परिचय भी प्राप्त किया.

पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा की समीक्षा की गई. शहर में जाम की समस्या के बारे में नगरपालिका से पूछा गया. शहर में जगह खाली हो तो पार्किंग की व्यवस्था करने के लिए कहा. भू माफियाओं को चिन्हित कर भूमि और ग्राम सभा में कब्जा की जमीन को खाली कराने के लिए कहा. सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया.

अवैध खनन, गोवंश संरक्षण, बृहद गौशाला निर्माण की प्रगति, अस्थाई गौशाला की स्थिति, मुराडी पशुओं की रोकथाम, चारे की व्यवस्था, पॉलिथीन की रोकथाम, आयुष्मान भारत के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाने की प्रगति, राष्ट्रीय खाद्य योजना, गन्ना मूल्य भुगतान, स्वस्थ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी) नलकूपों की स्थिति, सड़कों अनुरक्षण की स्थिति, पेंशन योजना, छात्रवृत्ति कन्या सुमंगला योजना की योजनावार समीक्षा की गयी.

उन्होंने कार्य में लापरवाही पर अधिकारियों की फटकार लगाई और अधूरे कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये. बाढ़ से हुई क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण कर अधिकारियों को पुल को तत्काल बनवाने का निर्देश दिया.

इस मौके पर जिलाधिकारी भावनी सिंह खंगारौत, एसपी देवेंद्र नाथ, एडीएम रामआसरे, एसडीएम सदर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम सिकन्दरपुर राजेश कुमार यादव, डीडीओ, सीआरओ और जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’