पाकिस्तान के खिलाफ द्वाबा के युवाओं में फूटा गुस्सा

निकाला जुलूस जलाया पाक पीएम का पुतला
बैरिया (बलिया)। भारतीय नागरिक व पूर्व सैन्य अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाकिस्तानी सेना कोर्ट द्वारा फांसी की सजा सुनाए जाने का विरोध बैरिया के युवाओं ने किया.
बृहस्पतिवार की शाम पंकज उपाध्याय निखिल के नेतृत्व मे बैरिया तहसील मोड़ से युवाओं का दल पोस्टर बैनर लेकर जुलूस की शक्ल में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री व सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बैरिया तिराहे तक पहुंच कर एक सभा कर जमकर भाषणबाजी की और कुलभूषण जाधव को सुरक्षित भारत भेजने की मांग की. सभा के उपरान्त युवकों ने पाकिस्तानी प्रधानमन्त्री का पुतला भी दहन किया.  इस जुलूस, सभा व पुतला दहन में अमित सिंह, सागर सिंह, संस्कार सिंह, मणिभूषण सिंह, रंजन दुबे, शैलेश सिंह, अमृत सिंह, सोनू ओझा, अतुल सिंह आदि काफी संख्या में नौजवान रहे.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’