अपना सच्चा सिपाही खो दिया : अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav said Samajwadi Party has lost its true soldier in Bisukhia
अपना सच्चा सिपाही खो दिया : अखिलेश यादव

बलिया. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को अपने निर्धारित समय दोपहर दो बजे बिसुकिया पहुंचे. सबसे पहले जिला अध्यक्ष दिवंगत राजमंगल यादव के पैतृक गांव बिसुकिया पहुंचे.

यहां उनके तेरहवीं संस्कार में शामिल होकर जिलाध्यक्ष के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने एक सच्चा, ईमानदार और संघर्षशील साथी खो दिया. उनके परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर समय उनके साथ खड़े रहने की बात कही.

Akhilesh Yadav said Samajwadi Party has lost its true soldier in Bisukhia

इसके बाद वह भीखपुर गांव में सपा के ज़िला सचिव स्व राजेंद्र पांडेय के आवास पहुंचे. यहां उन्होंने दिवंगत ज़िला सचिव स्व. राजेंद्र पांडेय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.

Akhilesh Yadav said Samajwadi Party has lost its true soldier in Bisukhia

वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी सबसे पहले पहुंचे थे. उसके बाद पूर्व विधायक सुधीर राय, जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष अवलेश सिंह, पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, विधायक जयप्रकाश अंचल, विधायक मो. जियाउद्दीन रिजवी, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, पूर्व मंत्री सनातन पांडेय, पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी, पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह, पूर्व मंत्री तारकेश्वर मिश्र, पूर्व विधायक भगवान पाठक, राजीव राय, अरविंद गिरि, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विनोद शंकर दूबे, चंद्रशेखर सिंह, यशपाल सिंह, डा. विश्राम यादव, उमाशंकर पाठक, पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता, अनिल राय, नीरज सिंह गुड्डू, अवध बिहारी चौबे, शशिकांत चतुर्वेदी, राजेश गोंड, कामेश्वर सिंह, जितेंद्र सिंह, कमलेश सिंह, सियाराम यादव, रोहित यादव आदि मौजूद रहे.

  • बलिया से आशीष दुबे की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’