निपनिया में फिर एक्सीडेंट, किशोर की हालत गंभीर

सिकन्दरपुर (बलिया)। मनियर मार्ग के निपनिया गांव के समीप शुक्रवार की शाम सामने से आ रही स्कार्पियो से धक्का लग जाने से 14 वर्षीय साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. परिवार वाले इलाज के लिए उसे मऊ ले गए.

इसे भी पढ़ें –निपनिया चट्टी पर ‘कमांडर’ दीवार से जा टकराई, 16 जख्मी

धक्का मारने के बाद इत्मीनान से भाग गया स्कार्पियो चालक

सिवान कला निवासी इमामुद्दीन पुत्र सुभान अहमद साइकिल से अपने ननिहाल निपनिया जा रहा था. वह जैसे ही गांव के इंटर कॉलेज के समीप पहुंचा, सामने से आ रहे स्कार्पियो ने उसे धक्का मार दिया. वह सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद चालक स्कार्पियो लेकर भाग गया. मौके पर पहुंचे अमरेश यादव ने लोगों की सहायता से उसे इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें – आदमपुर में ट्रक ने महिला को रौंदा, क्रुद्ध भीड़ सड़क पर
बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.

बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.

बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.

अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.

अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’