आदमपुर में ट्रक ने महिला को रौंदा, क्रुद्ध भीड़ सड़क पर

सिकन्दरपुर (बलिया) । स्थानीय थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में सिकंदरपुर-मनियर मुख्य मार्ग पर तेज गति से आ रहे ट्रक ने एक महिला को कुचल दिया. गंभीर हालत में सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उक्त महिला ने दम तोड़ दिया. मालूम हो कि बीते गुरुवार को बनारस में इलाज के दौरान सड़क हादसे में ही घायल जग्गू गोड़ (70) ने दम तोड़ दिया था. पुष्पा जग्गू की ही भयोहू है. जाहिर है सड़क हादसे में इस परिवार ने हफ्ते भर दो महत्वपूर्ण सदस्यों को गवां दिया.

इसे भी पढ़ें – हादसे में घायल बुजुर्ग ने दम तोड़ा

SANTOSH SHARMAसड़क हादसे में वरिष्ठ सदस्य जग्गू को हफ्ते भर पहले ही गंवा चुके परिवार के लिए पुष्पा की मौत  किसी सदमे से कम नहीं है.  गुरुवार की सुबह से ही सिकंदरपुर मनियर मार्ग पर आदमपुर में आक्रोशित लोगों ने यातायात अवरुद्ध कर दिया है. इसकी सूचना पर सुबह 08.20 बजे के करीब सिकंदरपुर थानाध्यक्ष बृजेश कुमार शुक्ल मौके पर पहुंचे. आंदोलित लोगों से उनकी हॉट टाक हुई. आंदोलित लोगों की मांग है कि चूंकि बीती रात हुए हादसे वाली ट्रक पुलिस के कब्जे में है तो कारगर कार्रवाई की जाए. – संतोष शर्मा (आदमपुर में घटना स्थल से फोन पर)

पल पल पर नजर

  • [8:54 AM, 8/4/2016] सड़क जाम करने वालों की मांग है कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए और मुख्य मार्ग पर बैरिकेडिंग करवाई जाए. मामले की विधिवत रिपोर्ट दर्ज कर कारगर कार्रवाई की जाए.
  • [9:03 AM, 8/4/2016] ग्रामीणों और थानाध्यक्ष बृजेश कुमार शुक्ल के बीच जमकर बहस के बाद पुलिस तथा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी. पीड़ित परिवार की बुजुर्ग महिला किसी उच्च अधिकारी को मौके पर बुलाने पर अड़ी. ग्रामीणों के तेवर के आगे पुलिस बैकफुट पर.
  • [10:55 AM, 8/4/2016] नायब तहसीलदार महेंद्र प्रताप मौके पर पहुंचे. उनके आश्वासन पर पब्लिक ने अब जाकर जाम हटाया.

हादसों के विरोध में गुरुवार को तड़के लोगो ने सिकंदरपुर मनियर मार्ग पर आदमपुर में चक्का जाम कर दिया (फोटो - संतोष शर्मा)

हादसों के विरोध में गुरुवार को तड़के लोगों ने सिकंदरपुर मनियर मार्ग पर आदमपुर में चक्का जाम कर दिया (फोटो – संतोष शर्मा)

इसे भी पढ़ें – ट्रक ने रौंदा साइकिल सवार को, आक्रोशित भीड़ पर लाठी चार्ज

दोनों पांव बुरी तरह से जख्मी, सदर अस्पताल रेफर

बुधवार शाम लगभग 8:30 बजे आदमपुर निवासी पुष्पा देवी (45) पत्नी अच्छेलाल सड़क पार कर अपने घर जा रही थी कि मनियर की तरफ से तेज गति से आते हुए ट्रक उसे कुचलते हुए आगे निकल गया. इस हादसे में पुष्पा दोनों पैर बुरी तरह से जख्मी हो गए. गांव वाले घायल अवस्था में पुष्पा को सिकंदरपुर अस्पताल पहुंचाये, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

आक्रोशित लोगों की मांग है कि आए दिन हो रहे हादसों में लोग जान गंवा रहे हैं. पुलिस प्रशासन कारगर कारगर कार्रवाई करें
आक्रोशित लोगों की मांग है कि आए दिन हो रहे हादसों में लोग जान गंवा रहे हैं. पुलिस प्रशासन कारगर कारगर कार्रवाई करें

इसे भी पढ़ें – बैरिया में ट्रक ने ली पिता की जान, पुत्र जख्मी

सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

हालांकि सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उक्त महिला ने दम तोड़ दिया. वहीं ट्रक पुष्पा को कुचलते हुए असंतुलित हो आगे एक पेड़ से जा टकराया. चालक तथा खलासी  ट्रक को वैसे ही छोड़कर मौके से फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें – सुखपुरा में ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत में छह की जान गई

 

बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.

बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.

बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.

अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.

अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें