योगी सरकार ने गुरुवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया, इसके तहत 13 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए। बलिया सहित 7 जिलों को नए डीएम मिले हैं जबकि बाकी की तैनाती की प्रक्रिया चल रही है। जिन जिलों में डीएम बदले गए हैं, उनमें बलिया, अंबेडकर नगर, हापुड़, भदोही, संभल, एटा, जालौन, जिले शामिल हैं.
हापुड़ की जिलाधिकारी अदिति सिंह को जिलाधिकारी बलिया तथा 2012 बैच की आईएएस अधिकारी विभा चहल को एटा का जिलाधिकारी बनाया गया है। आईएएस अफसर सैमुअल पाल एन. को अंबेडकरनगर का जिलाधिकारी बनाया गया है। विशेष सचिव सिंचाई प्रियंका निरंजन को जिलाधिकारी जालौन, गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुज सिंह को जिलाधिकारी हापुड़, विशेष सचिव- माध्यमिक शिक्षा आर्यका अखौरी को जिलाधिकारी भदोही, गोरखपुर विकास प्राधिकरण में सीईओ संजीव रंजन को जिलाधिकारी संभल के रूप में तैनाती दी गई है।
बात करें बलिया की नई डीएम की तो मूल रूप से यूपी के बस्ती जिले की निवासी अदिति सिंह के माता-पिता दोनों ही आइएएस ऑफिसर रहे हैं। अदिति सिंह की बचपन की पढ़ाई कई जिलों में हुई। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक और एमए करने के बाद एमफिल की पढ़ाई भी की। माता-पिता से प्रेरित होकर उन्होंने आईएएस बनने का रास्ता चुना। 2009 में वह सिविल सर्विसेज परीक्षा में अच्छी रैंकिग के साथ चुनी गईं और होम स्टेट कैडर मिला।