नाबालिग लड़की से छेड़खानी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Bansdih police arrested 9 warrantees

रेवती, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में छत पर सो रही 10 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता के पिता की तहरीर पर रेवती पुलिस ने सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार रेवती थानाक्षेत्र के एक गांव निवासिनी एक नाबालिग बालिका बीती रात अपने छत पर सो रही थी. इसी बीच बगल का निवासी एक अधेड़ जिसका छत पीड़िता के छत से सटा हुआ है. इसका लाभ उठाते हुए अपने छत से बीती रात करीब एक बजे पीड़िता के छत पर पहुंच गया तथा अपने छत पर सो रही नाबालिग बालिका से छेड़खानी करने लगा. इसी बीच बालिका की नींद खुल गयी और वह शोर मचाने लगी. बालिका द्वारा शोर मचाये जाने पर वह बालिका के छत से अपने छत पर भागकर फरार हो गया. पीड़िता के पिता द्वारा दी गयी तहरीर पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने धारा 354 आईपीसी और 9एम/10 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. रेवती पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को उक्त धाराओं के तहत चालान न्यायालय कर दिया.

(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’ की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’