लकड़सुंघवा टू बच्चा चोर वाया मुंहनोचवा-चोटीकटवा

मेरी टेंशन की वजह दूसरी भी थी. जिस मकान में हम रह रहे थे, वह यूपी कॉलेज के एक प्रतिष्ठित प्रोफेसर का मकान था. इलाके में भी सम्मानित लोग थे

चोटीकटवा – वारदात के बाद महथापार, सकलपूरा, उरदैना, कट्या में दहशत

सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के महथापार में विवाहिता, खेजुरी थाना क्षेत्र के सकलपूरा में किशोरी की चोटियां शनिवार को कट गईं, जबकि रसड़ा थाना क्षेत्र के उरदैना व कट्या गांव में दो बुजुर्ग महिलाओं की चोटियां कटने की सूचना है. 

थ्रिल, सस्पेंस, हॉरर के आसपास ही जारी है चोटीकटवा की कहानी

जिले में चोटी कटने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. रोज किसी न किसी महिला या लड़की की चोटी कट जा रही है, लेकिन चोटी कट कैसे रही है, इसका पुख्ता सबूत किसी के पास नहीं है.

सिकंदरपुर के किशोर चेतन गांव में पहुंचा सेक्यूलर चोटीकटवा

सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के किशोर चेतन में बुधवार को दोपहर में एक महिला की चोटी कटने की घटना से गांव की महिलाएं सहम गई हैं.

चोटीकटवा – चांदी जैसी चमक वाली कैची दिखी और चोटी कट गई, सात नए मामले

चोटी कटने की तमाम वारदात सामने आने के बाद लखनऊ स्थित डीजीपी ऑफिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए इसे महज एक अफवाह बताया है. एडवाइजरी में लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की बात भी कही गई है. दूसरी तरफ बलिया में कुल सात और चोटी कटने की सूचनाएं मिली हैं. 

थीं व्रत, आया चक्कर, हुईं बेहोश, मगर चोटीकटवा है कि मानता नहीं

थाना क्षेत्र के रेवती दतहां मार्ग के पास आसमान पुर के कटान विस्थापित छपरा सरिव नई बस्ती निवासिनी एक महिला की चोटी कटने की घटना बुधवार व बृहस्पतिवार की दरम्यानी रात हुई, उधर शुक्रवार की शाम बद्धिराम पुर गांव में भी इसी तरह की एक घटना की सूचना है. 

भेजा फ्राई – चोटीकटवा के भइया ऱाखीनोचवा की भी एंट्री

रक्षाबंधन के त्योहार के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न गांव में सोमवार की रात में अचानक फैली अफवाह ने सैकड़ों भाइयों की कलाइयों से उस राखी को उतरवा दिया, जिसे बहनों ने बड़े प्यार से उन्हें बांधा था.

लमुही, नगवा व उदयपुरा में भी ‘चोटीकटवा’

जनपद में विभिन्न स्थानों पर चोटी कटने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को दुबहड़ के नगवा व उदयपुरा तथा रेवती के लमुही गांव में भी चोटीकटवा सुर्खियां तलाशता नजर आया. 

अपराध इतिहास-भूगोल ही नहीं, बलिया के अर्थशास्त्र को भी डावांडोल कर रहा

दीप तले अंधेरे की कहावत चरितार्थ करता है इनका अपना घर, अपना इलाका. क्या वजह है कि यहां की प्रतिभाएं अन्यत्र रंग दिखाती हैं, जबकि यहां लाचार दिखती हैं? ये सवाल अब भी अनुत्तरित है.

मऊ निवासी पति, सास, ससुर व ननद पर दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा 

नगर के श्रीनाथ बाबा रोड के सेन्ट्रल बैंक के समीप निवासिनी श्रीमती पंकज सिंह ने  कोतवाली थाने में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कराया है.

क्या अफवाह बता पल्ला झाड़ना पीड़ित महिलाओं के प्रति संवेदनहीनता नहीं है

मान लिया चोटीकटवा एक अफवाह या भ्रम मात्र है, मगर क्या यह सच नहीं है कि रोज हो रही नई घटनाएं उसे पीड़ितों की नजर में सच साबित करने पर तूली हैं.

चोटी कटी देख सुलुई नरायनपुर और जलालीपुर में छात्राएं हुईं बेहोश, ताबीज गिरने से राज गहराया

कोतवाली क्षेत्र के सुलुई नरायनपुर गांव में बुधवार की रात में सोई हुई एक छात्रा की चोटी कट गई. बाद में अपनी कटी चोटी देख युवती बेहोश हो गयी.

08/08/2017 – आज की खबरें अभी पढ़ें, सिर्फ 1 मिनट में

बलिया/बनारस LIVE पर आपको मिलती हैं – आज की खबरें अभी पढ़ने के लिए. जरूरी नहीं कि ये खबरें आपको किसी टीवी चैनल पर देखने या अगले दिन अखबार में भी पढ़ने को मिलें, इसलिए अगर आप छोटी से छोटी खबर भी मिस नहीं करना चाहते हों तो इस साइट पर बार बार विजिट करें

07/08/2017– आज की खबरें अभी पढ़ें, सिर्फ 1 मिनट में

बलिया/बनारस LIVE पर आपको मिलती हैं – आज की खबरें अभी पढ़ने के लिए. जरूरी नहीं कि ये खबरें आपको किसी टीवी चैनल पर देखने या अगले दिन अखबार में भी पढ़ने को मिलें, इसलिए अगर आप छोटी से छोटी खबर भी मिस नहीं करना चाहते हों तो इस साइट पर बार बार विजिट करें.