चिलकहर में कोरोना वायरस के बचाव के बारे में लोगों को दी जानकारी

रसडा : चिलकहर में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी चिलकहर डॉ. एचएन प्रसाद की अध्यक्षता में आशा वर्करों और अन्य लोगों को कोरोना वायरस के बचाव की जानकारी दी गयी.

इस दौरान डॉ. प्रसाद ने कोरोना वायरस के लक्षण तथा उसके बचाव के बारे में बताया. इनकी रोकथाम के लिए जरूरी उपाय जैसे हाथ को साबुन या सेनिटाइजर से साफ करने, नाक और मुंह पर बार-बार हाथ न लगाने, खांसी होने पर रूमाल या मास्क लगाकर रखने के लिए कहा.

संक्रामक रोगों को रोकने के लिए समुचित देखभाल जरूरी है. आशाओं के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रोग के प्रकोप को रोका जा सकता है. डॉ. एचएन प्रसाद ने आशाओं को इस संबंध में कई निर्देश दिये.

बैठक में ब्लॉक अकाउंट मैनेजर, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक, ब्लॉक सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक, अपर शोध अधिकारी और सैकड़ों आशा कार्यकर्त्री उपस्थित थीं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’