कुँवर सिंह पी जी कॉलेज बलिया में आठ शिक्षकों को प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति

बलिया. कुँवर सिंह पी जी कॉलेज में प्राचार्य प्रो अंजनी कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में छानबीन/सह मूल्यांकन समिति ने आठ प्रोफेसर एवं एक एसोसिएट प्रोफेसर के रुप में अपनी संस्तुति प्रदान करके प्रोफेसर पदनाम हेतु अपनी सहमति प्रदान की. प्राचार्य सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की.

 

प्रो. सिंह के अनुसार-यह महाविद्यालय परिवार के लिए गर्व क़ी बात है. इससे निश्चित रुप में महाविद्यालय क़ी बौद्धिक क्षमता बढ़ेगी एवं शोध एवं परियोजना के माध्यम से भावी पीढ़ी के लिये नये-नये अवसर उपलब्ध होंगे.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

प्रोफेसर पदनाम में हिन्दी विभाग से डॉ. फूलबदन सिंह, डॉ. अजय बिहारी पाठक, राजनीति विज्ञान विभाग से डॉ. अशोक सिंह, डॉ. सत्य प्रकाश सिंह, भूगोल विभाग से डॉ. अशोक कुमार सिंह, अर्थशास्त्र विभाग से डॉ. राम कृष्ण उपाध्याय, सैन्य विज्ञान से डॉ. संजय एवं डॉ. सच्चिदानंद राम एवं एसोसिएट प्रोफेसर के रुप में डॉ. दिव्या मिश्रा प्रमुख हैं.

 

इस अवसर पर विषय विशेषज्ञ के रुप में प्रो. बलिराज पाण्डेय, प्रो. रामदरश राय, प्रो. के एन पी राजू, प्रो. आर बी पटेल, पूर्व कुलपति प्रो लल्लन जी सिंह, प्रो प्रशांत अग्रवाल, पूर्व कुलपति प्रो. रजनीकांत पाण्डेय, प्रो. आर पी सिंह, प्रो. के एन पाण्डेय एवं प्रो अजय शुक्ल, एस एन चतुर्वेदी क़ी गरिमामयी उपस्थिति रही.

 

इस अवसर पर आशीष, रामावतार उपाध्याय, डॉ हरिशंकर सिंह, डॉ. मनजीत सिंह, आनंद सिंह, अनिल गुप्ता, सुरेन्द्र कुमार, डॉ राजेन्द्र पटेल, उमेश यादव, योगेंद्र यादव, मनोज सिंह, लाल साहब, रामकुमार सिंह, राजीव, प्रवीण सिंह, शाश्वत, विकास, बब्बन, रजिंदर, अंकित सिंह, दीनानाथ राय, अशोक चौबे, सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण ने प्रसन्नता जाहिर की.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE