रसड़ा: लगभग दो लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को पुलिस ने धर दबोचा

रसड़ा, बलिया. गढ़िया रेलवे क्रासिंग के समीप घेराबंदी कर स्कार्पियो में शराब के साथ एक युवक को पुलिस ने धर दबोचा. चेकिंग के दौरान स्कार्पियो में 18 पेटी 8 PM , 09 पेटी आफिसर च्वाइस, 09 पेटी MC dowells Green level कुल 311.04 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब लगभग दो लाख रुपये की बरामद की गई. मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया.

 

सिटी इंचार्ज अजय यादव अपने हमराहियो संग वाहन चेकिंग में पाया कि एक सफेद स्कार्पियो गाड़ी में अवैध शराब पकवाइनर की तरफ से रसड़ा होते हुए बिहार को जाने वाली थी, तभी पुलिस गढ़िया क्रासिंग के पास घेर कर गाड़ी को रोक लिया गया. गाड़ी की जमातलाशी ली गयी तो 18 पेटी 8 PM , 09 पेटी आफिसर च्वाइस, 09 पेटी MC dowells Green level कुल 311.04 लीटर अवैध शराब अवैध अंग्रेजी शराब बराम अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

अभियुक्त का नाम कृष्ण कुमार तुरहा पुत्र सुदर्शन तुरहा निवासी छोटकी सेरिया थाना बांसडीह बताया. जिसको न्यायालय भेज दिया.

 

पुलिस ने अजय पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात
राकेश पुत्र अज्ञात निवासी रिविलगंज बैरिया थाना बैरिया पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया. इस टीम में सिपाही उदय वीर सिंह, विवेक पांडेय, अजीत यादव, आदि रहे.

(रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE