बलिया: ‘मेरी अशेष यात्रा’ पुस्तक का विमोचन समारोह आज

बलिया: लोक अधिकार मंच के तत्वाधान में लोकार्पण के बाद ‘मेरी अशेष यात्रा’ पुस्तक का परिचय समारोह 22 अगस्त दिन सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित गंगा बहुउद्देश्यीय सभागार में होगा.

 

जनपद के ही निवासी लेखक अनिल सिंह द्वारा लिखी गई इस पुस्तक के भव्य विमोचन समारोह की अध्यक्षता परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में केशरी विश्वविद्यालय, दक्षिणी बिहार, गया के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह सम्मिलित होंगे.

इनके अलावा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी, सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त, सांसद रविन्द्र कुशवाहा, राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर शामिल होंगे.

 

विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, गढ़वाल विवि उत्तराखंड के पूर्व कुलपति लल्लन सिंह, विधायक केतकी सिंह, पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह व जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल सम्मिलित होंगी. इनके अलावा जनपद व जनपद के बाहर के अन्य कई विशिष्ट लोग इस भव्य समारोह में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराएंगे.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’