आज ही के दिन शुभनथहीं में अवतरित हुए थे पशुपति बाबा

डॉ. रामसुरेश राय

dr_ram_suresh_raiपरम पूज्य स्वामी पशुपति बाबा महाराज शुभनथहीं में, जिसे आज बाबा धाम, बैरिया, बलिया के नाम  से जाना जाता है, अवतरित हुए थे. धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी से उनके आग्रह पर आपने दण्ड ग्रहण किया और अन्त तक उसकी मर्यादा का पालन किए.

बाबा ने अपने आचरण से हजारों भक्तों का मार्ग प्रशस्त किया. उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, नेपाल आदि के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करते हुए अनेक आश्रमों का उन्होंने निर्माण करवाया. ये आश्रम आज भी आप के बताए हुए मार्ग पर चलते रहने की प्रेरणा दे रहे हैं.

pashupati_baba_2

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

इसे भी पढ़ें – संत शिरोमणि के दरबार उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला

परम पूज्य बाबा महराज के आशीर्वाद से तथा जनसहयोग के द्वारा आपके शिष्य धर्मनिष्ठ ब्रह्मचारी श्री कन्हैया जी महाराज ने ही  शुभनथही गांव में बाबा महाराज की अवतरण भूमि पर 1982 में विशाल सहस्र चण्डी महायज्ञ का आयोजन किया, जिसमे जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निरञ्नदेव तीर्थ पूरी पीठाधीश्वर मुख्य अतिथि, स्वामी वेदान्ती जी महाराज आयोजन समिति के  अध्यक्ष, स्वामी खपड़िया बाबा की अध्यक्षता में यह महायज्ञ सम्पन हुआ. इसमें परम पूज्य बाबा महाराज का सानिध्य सभी भक्त गणों को सहज ही उपलब्ध रहा. उसके पहले ही ब्रह्मचारी श्री कन्हैया जी ने शुभनथहीं  का बाबा धाम नामकरण किया. तबसे सभी लोग बाबा धाम के नाम से ही इस पुण्य भूमि को जानते है. ब्रह्मचारी जी अक्सर कहा करते हैं – कितना सुन्दर कितना प्यारा नाम हो गया/ गांव शुभनथहीं बाबा धाम हो गया.

(लेखक आयुष डाक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन, बलिया के  अध्यक्ष हैं)