पुलिस ने ग्रामीणों को पढ़ाया सजगता का पाठ

रसड़ा (बलिया)| कोई भी गलत काम होते हुए दिखे तो तत्काल फोन से सूचना दें. सूचना देने वाले का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा. कहीं भी शराब बिक रही हो या जुआ खेला जा रहा हो. पुलिस को तत्काल जरूर बताएं. ऐसा कहना है एसएसआई धर्मेंद्र यादव का.

इसे भी पढ़ें – अवैध शराब कारोबारियों पर गैंगेस्टर एक्ट – एसपी

श्री यादव पुलिस कप्तान प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस के सौजन्य से महतवार गांव में आयोजित चौपाल को संबोधित कर रहे थे. चौपाल कार्यकम में मौजूद सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों को जागरूक करने के उद्देश्य से श्री यादव ने उन्हें कई टिप्स दिए.

इसे भी पढ़ें – एसपी अब जाम से मुक्ति दिलाएंगे बलिया सिटी को

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रात में किसी भी अपरिचित द्वारा दरवाजा खुलवाए जाने पर न खोलें. व्यक्ति को पहचान करके ही दरवाजा खोलें. पुलिस कप्तान द्वारा इस तरह के कार्यक्रम करवाए जाने से लोगों में पुलिस के प्रति खोया विश्वास लौटने में सहायक होगा. जनपद में अपने कार्यो से जनता के दिलों में छा चुके पुलिस कप्तान ने चौपाल के माध्यम से जनता एवं पुलिस के बीच विश्वास पैदा कराने का प्रयास किया है, जो एक और सराहनीय कदम है. इस मौके पर प्रधान गुलाबी देवी, प्रधान प्रतिनिधि सुबाष चन्द, नागेन्द्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें – फोटो खींच लड़कियों को किया ब्लैकमेल, पहुंच गया जेल

Click Here To Open/Close