बलिया जिले में 5000 विद्यार्थियों ने ली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता

बलिया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलिया जिले में 20 सितंबर 2021 से चल रहे सदस्यता अभियान के तहत अधिकतम सदस्यता दिवस के दिन सोमवार को 5000 छात्र- छात्राओं को सदस्यता ग्रहण कराई गई.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक शिवाजी यादव ने बताया कि विद्यार्थी परिषद शिक्षा के साथ समाज के क्षेत्र में कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन हैं जो प्रत्येक वर्ष अपनी सदस्यता कालेज कैम्पस में कराती है. साल 2021 का सदस्यता अभियान 20 सितम्बर से प्रारंभ होकर 05 अक्टूबर तक चलेगी, जिसमें बलिया जिले की सदस्यता लक्ष्य 15000 है. सदस्यता अभियान के अधिकतम सदस्यता दिवस के दिन 5000 विद्यार्थियों की सदस्यता कराई गई.

इससे पहले 20 सितम्बर 2021 से लेकर सोमवार तक बलिया में 9876 विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ग्रहण की है. यह अभियान 05 अक्टूबर 2021 तक लगातार चलेगा. इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि अधिक से अधिक मात्रा में विद्यार्थी परिषद के सदस्य बने.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’