सेना के हेलीकॉप्टर से गिराए गए भोजन के पैकेट

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

दुबे छपरा इंटर कॉलेज में रौद्ररूप में प्रवेश करती गंगा
दुबे छपरा इंटर कॉलेज में रौद्ररूप में प्रवेश करती गंगा. (फोटो – बलिया लाइव)

इसे भी पढ़ें – आखिरकार दुबेछपरा रिंग बांध टूट गया

बलिया। बाढ़ की विभीषिका कम होने का नाम नहीं ले रही है. गंगा घाघरा दोनों नदियों का जल स्तर नीचे जाने के बावजूद स्थिति भयावह बनी हुई हैं.

इसे भी पढ़ें –  द्वाबा के ग्रामीणों के जज्बे को सलाम, रिंग बांध फिलहाल सुरक्षित

आखिरी घड़ी तक ग्रामीणों ने उम्मीद नहीं छोड़ी थी. (फोटो - रविशंकर मिश्र)
आखिरी घड़ी तक ग्रामीणों ने उम्मीद नहीं छोड़ी थी. (फोटो – रविशंकर मिश्र)

इसे भी पढ़ें – जानिए शुक्रवार को जिले में क्या क्या हुआ

शनिवार को दोपहर में दुबेछपरा रिंग बांध टूटने के बाद जिला प्रशासन के सामने नई चुनौती खड़ी हो गई है. रिंग बन्धा टूटने के बाद जिला प्रशासन कई तरह की नई समस्याओं से दो चार हो रहा है. इस बीच पुलिस लाइन से वायु सेना के हेलीकॉप्टर से भोजन के पैकेट लेकर शनिवार को बाढ़ प्रभावित गांवों में गिराए गए. जिले में हाई एलर्ट सरीखा माहौल है.

इसे भी पढ़ें – देर रात कमिश्नर पहुंचीं दुबेछपरा रिंग बांध पर

पानी का वेग नहीं झेल सका 1952 का बना बुजुर्ग रिंग बांध
पानी का वेग नहीं झेल सका 1952 का बना बुजुर्ग रिंग बांध (फोटो – बलिया लाइव)

इसे भी पढ़ें – दुबे छपरा रिंग बांध वेंटिलेटर पर, भगदड़ सरीखे हालात

कई गांव समुंद्र के बीच टापू जैसा दिखाई दे रहे हैं. इन गांवों तक पहुंच पाना आसान नहीं है. दुबेछपरा में कमिश्नर के अलावे जिलाधिकारी गोविंद राजू एनएस, पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय, सांसद भरत सिंह, पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह सहित अन्य राजनीतिक दलों तथा स्वयंसेवी संगठनों के लोग मौके पर राहत कार्य में जुट गए है.

इसे भी पढ़ें – रिंग बंधे को बचाने में एनडीआरएफ ने झोंकी ताकत

यहां तो कइयों की दुनिया ही उजड़ गई. आखिर जाएं तो जाएं कहां...
यहां तो कइयों की दुनिया ही उजड़ गई. आखिर जाएं तो जाएं कहां…

इसे भी पढ़ें – चौबेछपरा के बाद गोपालपुर और दुबेछपरा में संकट गहराया

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह के आह्वान पर परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक मौके पर पहुंचकर दुबेछपरा एवं गोपालपुर बाढ़ प्रभावित लोगों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर राहत सहित अन्य सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं.

RAVISHANKAR_MISHRAपूरे इलाके में दहशत का माहौल है. एनएच 31 पर भीषण जाम लगा है. आसपास के गांवों में भी खौफ है. वाकई बहुत बुरा हुआ. इसके दूरगामी परिणाम होंगे. – रविशंकर मिश्र (व्हाट्स ऐप साझेदारी)

 

deepam_pandeyअफसोस हमारे गांव वालों की मेहनत काम नहीं आई, फिर भी मुझे उन पर गर्व है. हम उन्हें सलाम करते हैं, कि आखिर घड़ी तक  उन्होंने संघर्ष जारी रखा – दीपम पांडेय (बलिया लाइव के फेसबुक पेज पर)

One Reply to “सेना के हेलीकॉप्टर से गिराए गए भोजन के पैकेट”

  1. बड़ी दुखद: घटना है । इस समय हम बलिया वासियो को एक जुट होकर सभी बाढ़ पीड़ितों की मदद करनी चाहिए ।

Comments are closed.