रसड़ा में भी धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

रसड़ा (बलिया)| स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकारी कार्यालयों, विभिन्न स्कूलों, प्राइवेट संस्थानों,  ग्राम सभाओ में झंडारोहण कर मिष्ठान वितरण के साथ साथ विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.

इसे भी पढ़ें – रसड़ा में तहसील दिवस पर गूंजी कोटेदारों की करतूतें

तहसील पर उपजिलाधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, ब्लाक मुख्यालय पर ब्लाक प्रमुख देवकी सिंह, नगर पालिका परिषद् कार्यालय पर नपा अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सोनी, कोतवाली परिसर में क्षेत्रधिकारी श्री राम ने झंडा फहराया. गढ़िया स्थित  सनफ्लावर पब्लिक स्कूल के संरक्षक गौरव श्रीवास्तव ने झंडा फहराया. इसके साथ ही विविध प्रकार के आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश भक्ति एकांकी मनोहारी प्रस्तुति की गयी. नागाजी सरस्वती विद्या मन्दिर अखनपुरा पर प्रबंधक जगदीश सिंह, फुलेहरा महिला स्मारक महाविद्यालय एवम इण्टर कालेज, कमतैला पर प्रबंधक गोविन्द नारायण सिंह, बिरजा सिंह मेमोरियल निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और सीबीएस गैस एजेंसी के प्रबंधक संजीव कुमार सिंह सबलू ने झंडा फहराया.

इसे भी पढ़ें – नाटक द लीजेन्ड आफ भगत सिंह का मंचन आज

श्री काली जी सनातन धर्म विद्यालय पर प्रधानाचार्य विजय शंकर राम, कोटवारी प्राथमिक विद्यालय पर एनसीआरपी राजेश कुमार सिंह,  सिद्दिकिया इण्टर कालेज में प्रबंधक एडवोकेट विनोद कुमार सिंह, रामपुर स्थित शिवराज स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय पर संरक्षक नन्द किशोर सिंह ने झंडा फहराया. साथ ही विद्यालय प्रांगण में सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया की तरफ से बतौर मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार एवम् जय शंकर द्वारा सयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अध्यापक डॉ. अश्वनी तिवारी,  छात्र मिकहत नाज, खिलाड़ी चन्दन यादव के अलावा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को भी समानित किया गया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

इसे भी पढ़ें – चाक चौबंद सुरक्षा के बीच निकला झंडा जुलूस

साथ ही ग्रामीण अंचलो में सुल्तानपुर में प्रधान मुन्ना राम, कोटवारी में प्रधान बृजेश कन्नौजिया, माँ विंध्यवासिनी कंस्ट्रक्शन के प्रबंधक सतीश कुमार सिंह, सेंगर कंट्रक्शन के निर्भय कुमार सिंह ने ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरण किया.

इसे भी पढ़ें – अंतिम सोमवारी को रात भर खुले रहे शिव मंदिर