​राष्ट्र निर्माण की कुंजी युवाओं के हाथ- उर्जा मंत्री

बलिया। टाउन डिग्री कॉलेज में आयोजित छात्र संघ उद्घाटन समारोह का शुभारम्भ प्रदेश के उर्जा मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दीप जलाकर किया.

उन्होंने कहा कि देश के विकास में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति होती है. राष्ट्र निर्माण की कुंजी युवाओं के हाथों में ही होती है. इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्सुक रहा. इससे पहले छात्रसंघ परिवार ने मंत्री को अंगवस्त्रम, माल्यार्पण व मुकुट पहनाकर सम्मानित किया. अन्य अतिथियों  का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया.

इस मौके पर आईएएस में चयनित जनपद के गोन्हिया छपरा के रहने वाले शशांक शेखर सिंह को भी मंत्री, सांसद, विधायक आदि ने सम्मानित किया. प्रभारी मंत्री शर्मा ने शशांक का उदाहरण पेश करते हुए कहा कि जिस तरह छात्र राजनीति के दौरान इन्होंने सफलता हासिल की, इससे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. उन्होंने छात्रों को कठिन परिश्रम कर सफल होने को प्रेरित किया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

इस मौके पर सांसद भरत सिंह, विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला, सुरेंद्र सिंह, धनन्जय कन्नौजिया, मंत्री प्रतिनिधि राकेश चौबे भोला, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद दूबे, टीडी कॉलेज छात्रसंघ के अध्यक्ष सौरभ सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

Click Here To Open/Close