रसड़ा में पलटा ट्रैक्टर, ड्राइवर की मौत, रेवती में बुजुर्ग की हालत गंभीर

रसड़ा/रेवती (बलिया)। रसड़ा के तिराहीपुर मार्ग स्थित उचेड़ा पुलिया के समीप बुधवार की दोपहर 3 बजे टायर फट जाने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि तीन मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गए. उधर, रेवती बस स्टैंड पर साइकिल सवार को बुजुर्ग को बाइक सवार ने धक्का मार दिया.

रसड़ा प्रतिनिधि के मुताबिक मिक्सचर मशीन लिंटर करने वाली ट्रैक्टर तिवारीपुर से वापस आ रही थी. पुलिया के समीप ट्रैक्टर का अगला चक्का भ्रस्ट हो गया. इस हादसे में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. उस पर सवार कोतवाली क्षेत्र के मंदा निवासी ड्राइवर मोहन (40 वर्ष) पुत्र हरदेव, स्वरूप (60 वर्ष) पुत्र सुदामा, अजीत (30 वर्ष) नरला निवासी, हृदय यादव (40 वर्ष) पुत्र हरिकिशुन गम्भीर रूप से घायल हो गए.  इनमें ड्राइवर मोहन की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. इलाज के दौरान स्वरूप की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. ट्रैक्टर पर कुल 13 मजदूर सवार थे. बाकी मजदूरों को मामूली चोटें आयी. सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया.

रेवती प्रतिनिधि के मुताबिक रविन्द्र तिवारी (70 वर्ष) निवासी कस्बा रेवती, दखिन टोला मंगलवार की शाम बस स्टैड से चाय पीकर साइकिल से घर लौट रहे थे. इसी बीच हनुमान मंदिर के समीप तेज गति से आ रही बाइक की चपेट में वे आ गए. इस हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गये. आस पास के लोगो ने उन्हे सीएचसी रेवती पहुंचाया. वहां सर तथा पैर में गंभीर चोट लगने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे बलिया रेफर कर दिया गया.

 

बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट

बलिया लाइव लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’