दिव्यांगों का रंगारंग अंदाज, मनवाया प्रतिभा का लोहा

रसड़ा (बलिया)| पूर्वांचल ग्रामीण चेतना समिति राघोपुर के सभागार में आयोजित  दिव्यांग बच्चों का दस दिवसीय समर कैम्प का समापन हुआ. इसमें दिव्यांग बच्चों को पेंटिंग, चित्रकारी, मिठाई डिब्बा बनाना, बैग बनाना, डिटर्जेंट पाउडर बनाना, कंप्यूटर प्रशिक्षण, डान्स, संगीत आदि का प्रशिक्षण दिया गया.

बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी बाबूराम, विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी श्रीराम एवम पिछड़ा एवम समाज कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा और संस्था के निदेशक फादर ज्ञान प्रकाश ने द्वीप प्रज्वलित कर प्रारम्भ किया. दिव्यांग बच्चों ने विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वागत गीत, भाव गीत, डाण्डिया, नृत्य, कौव्वाली, प्रेरणा गीत प्रस्तुत कर अपने मनमोहक अंदाज व अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. उन्होंने साबित किया कि दिव्यांग भी किसी से कम नही है.  

उप जिलाधिकारी बाबूराम ने समर कैम्प में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले  दिव्यांग बच्चों को सम्मानित करते हुए कहा कि वे भी समाज के अभिन्न अंग है. इन्हें भी समान अधिकार की आवश्यकता है. इसके लिये हमें तत्परता से इनके विकास हेतु कार्य करने की आवश्यकता है. जिससे ये भी आत्मनिर्भर होकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके. संस्था द्वारा दिव्यांगों के लिए किये  जा रहे प्रयासों की सराहना भी किया.

विशिष्ठ अतिथि श्रीराम ने कहा की दिव्यांग जन किसी से कम नहीं है. यदि उनका कोई अंग काम नहीं करता है तो यह सोचे की उसकी शक्ति कही न कही आपको दूसरे रूप में मिलती है, जो किसी अन्य के पास वह विशेषता नहीं है. नरेन्द्र विश्वकर्मा ने कहा की दिव्यांगजन किसी से कम नही है. समाज में दिव्यांगों के प्रति जो विचारधारा है, उसे बदलने की आवश्यकता है. फादर ज्ञान प्रकाश ने सभी अतिथियो का स्वागत किया. समर कैम्प में 97 बच्चों ने सहभागिता की. संचालन कु0 रेखा वर्मा ने किया. अंत में सिस्टर साधना ने सबका अभार व्यक्त किया.

 

बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट

बलिया लाइव लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’