प्रकाश उत्सव में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने IRCS के समन्वयक शैलेन्द्र को किया सम्मानित

Gurdwara Management Committee honored IRCS Coordinator Shailendra in Prakash Utsav.
प्रकाश उत्सव में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने IRCS के समन्वयक शैलेन्द्र को किया सम्मानित

बलिया. सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह का 357वां प्रकाश पर्व मनाया गया. सिखों के नौवें गुरु तेगबहादुर के पुत्र थे. इनका जन्म पौष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को हुआ था. तभी से हर साल इस तिथि पर इनकी जयंती मनाई जाती है. इस दिन गुरुद्वारों में भव्य आयोजन कराए जाते हैं. अरदास लगती है और विशाल लंगर लगाए जाते हैं.

गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म पटना साहिब (बिहार) में हुआ था. गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना सन् 1699 में की थी. यह सिखों के इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है. गुरु गोबिंद सिंह ने ही साहेब श्री गुरु ग्रंथ साहिब को सिखों को वर्तमान गुरु के रूप में मानने का आदेश दिया था. उन्होंने अपना पूरा जीवन मानव सेवा और सच्चाई के मार्ग पर चलते हुए बिता दिया.

गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा पंत की रक्षा के लिए कई बार मुगलों से टकराए थे. सिखों को केश, कड़ा, कच्छा, कृपाण और कंघा धारण करने का आदेश गुरु गोबिंद सिंह ने ही दिया था. इन्हें ‘पांच ककार’ कहा जाता है. हर सिख के लिए इन्हें धारण करना अनिवार्य है.

गुरु गोबिंद सिंह विद्वानों के संरक्षक थे. इसलिए उन्हें ‘संत सिपाही’ भी कहा जाता था. उनके दरबार में हमेशा 52 कवियों और लेखकों की उपस्थिति रहती थी. गुरु गोबिंद सिंह स्वयं भी एक लेखक थे, अपने जीवन काल में उन्होंने कई ग्रंथों की रचना की थी. इनमें चंडी दी वार, जाप साहिब, खालसा महिमा, अकाल उस्तत,बचित्र नाटक और जफरनामा जैसे ग्रंथ शामिल हैं.

बलिया में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बलिया द्वारा वृहस्पतिवार को गुरु गोविंद सिंह का 357 वां प्रकाश उत्सव मनाया गया, जिसमें नगर में प्रभात फेरी निकाली गई. इसमें श्रीराम मंदिर अयोध्या की झांकी एवं विभिन्न तरह के कार्यक्रम किए गए, तत्पश्चात गुरुद्वारे में वृहद लंगर की व्यवस्था की गई.

इस अवसर पर सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया, इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया से शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, विजय कुमार शर्मा, सरदार सुरेन्द्र सिंह खालसा को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार रंजीत सिंह द्वारा सम्मानित किया गया.

इस दौरान सरदार जितेन्द्र सिंह, श्याम बाबू रौनियार आदि सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे, संचालन सरदार अमृत पाल सिंह ने किया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

  • बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

 

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Click Here To Open/Close