बैरिया संपूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम ने सुनी फरियादियों की फरियाद, 26 मामलों में से 4 का हुआ मौके से निस्तारण

On Bairia Complete Solution Day, SDM listened to the complaints of the complainants, 4 out of 26 cases were resolved on the spot.
बैरिया संपूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम ने सुनी फरियादियों की फरियाद, 26 मामलों में से 4 का हुआ मौके से निस्तारण

बैरिया (बलिया). स्थानीय तहसील के सभागार में आज शनिवार को सुबह 10 बजे से 2 तक के लिए संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें एसडीएम बैरिया सुनील कुमार ने फरियादियों की फरियाद सुनी.

कुल प्रस्तुत हुए 26 मामलों में से चार मामलों का मौके पर त्वरित निस्तारण कर दिया गया. शेष 22 मामलों को संबंधित अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर गुणवत्तापूर्ण शीघ्र निस्तारण की आख्या के साथ दे दिया गया.

संपूर्ण समाधान दिवस पर भूमि विवाद से संबंधित समस्या छाई रही. समस्या के निस्तारण के लिए अफेर मिया निवासी कुँवर टोली बैरिया में अपने पुत्र पर उत्पीड़न करने व भरण पोषण नही करने की शिकायत की.

मुक्तेश्वर सिंह निवासी चकिया, मनोहर गोंड संसार टोला, शम्भू मौर्य दयाछपरा, विशेश्वर सिंह जमालपुर, शकर वर्मा झरकटहां सहित कई लोगों ने भूमि विवाद का मामला उठाया और बताया कि अपने समस्या के समाधान के लिए लगातार सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शिकायती पत्र दे रहे हैं किंतु कोई समाधान नही हो पा रहा है.

सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी बैरिया के अलावा तहसीलदार सुदर्शन कुमार, नायाब तहसीलदार राजेश यादव, खंड विकास अधिकारी सत्यप्रकाश सिंह, सहायक कृषि अधिकारी सुशील कुमार यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बैरिया नौसाद आलम सहित तहसील स्तर के कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें.

  • वीरेंद्र नाथ मिश्र की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/