जिलाधिकारी ने बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रहने और अपने समय का सदुपयोग कर लक्ष्य प्राप्ति के लिए किया प्रेरित

The District Magistrate inspired the children to stay away from social media and make good use of their time to achieve their goals.
This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जिला पुस्तकालय में जाकर बच्चों को दी नव वर्ष की शुभकामनाएं
जिलाधिकारी ने बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रहने और अपने समय का सदुपयोग कर लक्ष्य प्राप्ति के लिए किया प्रेरित

 

बलिया. जिलाधिकारी रविंद्र कुमार सोमवार को नववर्ष के आगमन पर जिला पुस्तकालय में जाकर बच्चों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

जिलाधिकारी ने बच्चों से बातचीत कर वहां संचालित होने वाली व्यवस्था के बारे में बच्चों से बातचीत की और वे किस प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, इसके बारे में भी जानकारी ली.

The District Magistrate inspired the children to stay away from social media and make good use of their time to achieve their goals.

बच्चों ने बताया कि लाइब्रेरी में सारी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं. उन्होंने एनडीए, सीडीएस, नीट, यूपीपीसीएस आईआईटी और उत्तर प्रदेश पुलिस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया. जिलाधिकारी ने बच्चों को दृढ़ संकल्पित होकर पूरी लगन के साथ मेहनत कर अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि पुस्तकालय में पढ़ने वाले बच्चों के सफल होने पर सम्मानित किया जाएगा.

साथ ही जिलाधिकारी ने मोबाइल का प्रयोग पढ़ाई संबंधी कार्यों के लिए करने हेतु निर्देशित किया और कहा कि अधिकतर बच्चे अपना समय मोबाइल पर सोशल मीडिया का प्रयोग करने में बर्बाद करते हैं, इस लत से आप लोगों को बचने की आवश्यकता है.

The District Magistrate inspired the children to stay away from social media and make good use of their time to achieve their goals.

जिलाधिकारी ने लाइब्रेरी अस्सिटेंट को पुस्तकालय के शौचालय, पुस्तकालय कक्ष सहित अन्य जगहों की बेहतर साफ सफाई रखने, इंटरनेट कनेक्टिविटी और सीसीटीवी कैमरे को सुचारू रूप से संचालित रखने के निर्देश दिए.

  • बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

 

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/