उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का ग्रामीण स्टेडियम गौरा मदनपुरा में हुआ समापन

Uttar Pradesh Rural Sports Competition concluded at Rural Stadium Gaura Madanpura
उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का ग्रामीण स्टेडियम गौरा मदनपुरा में हुआ समापन
विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया

बलिया. युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता 30 दिसंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक ग्रामीण स्टेडियम गौरा मदनपुरा विकास खण्ड पन्दह में आयोजित किया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन भूपेंद्र नाथ सिंह (भोला सिंह) पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवम जिला युवा कल्याण अधिकारी नितीश कुमार राय व संतोष श्रीवास्तव समाजसेवी द्वारा किया गया.

कार्यक्रम के पहले दिन सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग में कबड्डी व वॉलीबॉल का आयोजन किया गया. सीनियर(बालक) वर्ग के कबड्डी में बेरूआरबारी की टीम व बालिका वर्ग में मुरलीछपरा की टीम प्रथम रही. सबजूनियर वर्ग (बालक) में चिलकहर, बालिका में नगरा की टीम प्रथम रही. कबड्डी जूनियर वर्ग में गड़वार की टीम प्रथम रही.

ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता , गोपाल जी महाविद्यालय रेवती के खेल मैदान विकास खण्ड रेवती में आयोजित की गई.कबड्डी सीनियर वालीबाल में मझौवा की टीम व कबड्डी के जूनियर वर्ग में कुसौरी कला की टीम विजेता रही एवं गोपाल जी महाविद्यालय की बालिका टीम कब्बड़ी में प्रथम स्थान प्राप्त किया.

पुरुष दौड़ सीनियर में 100 मीटर में रोहित यादव एवं सीनियर 1500मीटर में कृष्णा साह प्रथम रहे. जूनियर में 100 मीटर में रोशन पासवान,जूनियर 400 मीटर में आलोक सिंह, सब जूनियर 100 मीटर में सुमित पासवान 800 मीटर में गुड्डू यादव प्रथम रहे. बालिका वर्ग के 100 मीटर (जूनियर) में सोनम ,सीनियर में गुनगुन सिंह प्रथम रही.

कार्यक्रम आयोजक प्रभारी जिला युवा युवा कल्याण अधिकारी दिनेश चौहान के साथ क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शरद यादव, अमित चौहान, राकेश कुमार सिंह , चंदन सिंह, धनेश सिंह यादव, वरिष्ठ सहायक नागेंद्र सिंह आदि कर्मचारी तथा खेल से जुड़े सभी लोग के मौजूदगी में खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

  • बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/