1857 क्रांति के महानायक के धरती के लाल गणेश बने लोकपाल

Earth's Lal Ganesh of the great leader of 1857 revolution becomes Lokpal
1857 क्रांति के महानायक के धरती के लाल गणेश बने लोकपाल
गांव में खुशी, बधाई देने वालों का लगा तांता

दुबहर, बलिया. अमर नाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबेछपरा, बलिया के पूर्व प्राचार्य डा. गणेश कुमार पाठक को जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया का लोकपाल नियुक्त किया गया है. 1857 क्रांति के महानायक अमर शहीद मंगल पांडेय के गांव नगवा में खुशी है और डॉक्टर गणेश कुमार पाठक को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

इनका कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष या 70 वर्ष की आयु पूर्ण करने की अवधि ( इनमें से जो भी पहले हो ) के लिए होगा. उम्र के हिसाब से डॉक्टर पाठक का कार्यकाल 3 वर्ष का होगा.

जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के आदेशानुसार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की 11 अप्रैल,2023 को जारी अधिसूचना में विद्यार्थियों की शिकायतों के समाधान के लिए लोकपाल की नियुक्ति प्रावधानों के अन्तर्गत की गयी हैं. लोकपाल की नियुक्ति, सेवाकाल एवं शर्तें वहीं होगी, जो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा समय- समय पर जारी की जायेगी.

लोकपाल छात्र शिकायत निवारण समिति के निर्णयों के विरुद्ध की गई अपीलों की सुनवाई कर निर्णय लेंगे.
डा० पाठक इससे पूर्व भी जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया में शैक्षिक निदेशक पद को सुशोभित कर चुके हैं. क्षेत्र के मंगल पांडे विचार सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्णा कांत पाठक, सचिव अरुण कुमार, कोषाध्यक्ष पन्नालाल गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉटर हरेंद्र नाथ यादव, संयुक्त सचिव नितेश पाठक, कार्य समिति के गणेश जी सिंह, बबन विद्यार्थी, रणजीत सिंह, अजीत कुमार पाठक, विवेक कुमार सिंह, कमलेश पांडे, नगवा गांव के पूर्व प्रधान चंद्र कुमार पाठक, पूर्व प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार उपाध्याय, नगवा की ग्राम प्रधान श्रीमती सुमित्रा देवी वायु सेवा में अधिकारी रहे अरुणेश पाठक, पूर्व प्रधान ओमप्रकाश उर्फ मुन्ना पाठक, पूर्व प्रधान विमल पाठक, ब्रह्मा शंकर पांडे, परमात्मा नंद पांडे, दयाशंकर मिश्र, पूर्व प्रमुख दिनेश कुमार पाठक, डॉक्टर सुरेश चंद्र, डॉक्टर बृकेश कुमार पाठक, नगवा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रवि राय आदि ने बधाई दी है.

अमरनाथ मिश्रा स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुबे छपरा के प्राचार्य पद की सेवा पूर्ण होने के बाद भी डा० पाठक निरन्तर शैक्षिक गतिविधियों में संलग्न रहते हैं. संगोष्ठियों में सहभागिता निभाते रहते हैं.

सेवाकाल पूर्ण होने के बाद भी डा0 पाठक ने कई महत्वपूर्ण पुस्तकों की रचना की है एवं निरन्तर रचनात्मक कार्यों में लगे हुए हैं.

डा. पाठक देश की प्राय: सभी प्रतिष्ठित शोध परिषदों, भौगोलिक संगठनों तथा वैज्ञानिक संस्थानों के आजीवन सदस्य हैं. डा०पाठक पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सतत कार्यशील रहते हैं, जिससे इन्हें पर्यावरणविद् कहकर पुकारा जाता है.
डा. पाठक को अनेक सामाजिक, भौगोलिक एवं वैज्ञानिक संस्थानों द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित भी किया जा चुका है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/