बलिया के कृषि उत्पादों से पौष्टिक आहार बनाकर बच्चों के कुपोषण को दूर किया जा सकता है-प्रो. आरसी श्रीवास्तव पूर्व कुलपति

Malnutrition of children can be cured by preparing nutritious food from agricultural products of Ballia - Prof. RC Srivastava former vice chancellor
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के आठवें स्थापना दिवस पर विकसित भारत में बलिया के योगदान पर हुई परिचर्चा
बलिया के कृषि उत्पादों से पौष्टिक आहार बनाकर बच्चों के कुपोषण को दूर किया जा सकता है-प्रो. आरसी श्रीवास्तव पूर्व कुलपति
बलिया में सड़क एवं बिजली के विकास की जरूरत – उमेश चतुर्वेदी

बलिया. जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में आठवें स्थापना दिवस के अवसर पर त्रिदिवसीय समारोह का आरम्भ बुधवार को हुआ.

इस अवसर पर लिविंग लिजेंड्स ऑफ़ बलिया फोरम के तत्वावधान में ‘विकसित भारत @2047 में बलिया का योगदान एवं स्वरुप’विषय पर एक आभासीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

 

गोष्ठी में बोलते हुए प्रो.जी.एन.तिवारी पूर्व प्रोफेसर आई.आई.टी.ने कहा कि विकसित भारत को बनाने में सबसे महत्त्वपूर्ण योगदान शिक्षक, शिक्षण एवं शिक्षा व्यवस्था का होता है. इस देश की शिक्षा स्तर में सुधार की अवश्यकता है.

प्रो.जे.पी.एन.पाण्डेय ,पूर्व प्राचार्य,राजकीय महिला महाविद्यालय सागर ,म.प्र.ने कहा कि देश के विकास के लिए प्रत्येक गाँव का विकास करना होगा. हम ईमानदारी और निष्ठां से अपने कर्त्तव्यो का पालन करे तो निश्चित रूप से बलिया और देश का विकास होगा.

प्रसार भारती नई दिल्ली के सलाहकार उमेश चतुर्वेदी ने बलिया में संसाधनों के विकास पर बल दिया. कहा कि बिजली और सड़क की व्यवस्था को सुधारने की आवश्यकता है. इसके बिना विकास संभव नही है. कहा कि बलिया के लोगो को ही इसके लिए आगे आना होगा.

प्रो.सैय्यद सिराजुद्दीन अजमली ,अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने कहा कि देश के विकास के लिए हमे नैतिक एवं मानवीय मूल्यों को बचाना होगा.

कहा कि सामूहिकता एवं सांझी संस्कृति के पल्लवन से ही देश का विकास होगा,इसकी शुरुआत हमें खुद से करनी होगी .प्रो.आर.सी. श्रीवास्तव , पूर्व कुलपति , राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि वि.वि.,समस्तीपुर बलिया की समस्याओं और उनके निदान पर बात की.

बताया कि बलिया के कृषि उत्पादों से पौष्टिक आहार बनाया जा सकता है जिससे बच्चों का कुपोषण दूर होगा. अवशेष कृषि उत्पादों से हर्बल गुलाल , रंग , कीटनाशी आदि बनाये जा सकते है जिससे बेरोजगारी दूर होगी. अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कुलपति प्रो.संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि शिक्षक यदि ईमानदारी से अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करेगा तो ही देश की तरक्की होगी.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

कहा कि लिविंग लिजेंड्स ऑफ़ बलिया फोरम के सम्मानित सदस्य हमारे मार्गदर्शक है ,जिनके सुझाव और सहयोग से यह विश्वविद्यालय प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढेगा.

कार्यक्रम का संचालन डॉ.प्रमोद शंकर पाण्डेय एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ.अभिषेक मिश्र ने किया . इस अवसर पर कुलसचिव एस.एल.पाल., डॉ.पुष्पा मिश्रा, डॉ,नीरज सिंह, डॉ.संदीप यादव, डॉ.संजीव कुमार , डॉ.तृप्ति तिवारी आदि प्राध्यापक ,विद्यार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.

  • विश्वविद्यालय परिसर से विनय कुमार की रिपोर्ट

 

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/