जिला वॉलीबाल चैंपियनशिप – स्टेडियम व नरहीं ने जीता खिताबी मुकाबला

District Volleyball Championship - Stadium and Narahin won the title match
जिला वॉलीबाल चैंपियनशिप – स्टेडियम व नरहीं ने जीता खिताबी मुकाबला
रोमांचक फाइनल में उस्कर बना उपविजेता

 

नरही, बलिया. जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित जिला वॉलीबाल चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में स्टेडियम व नरहीं की टीमों ने कब्जा जमाया. सोमवार को देर शाम दूधिया रोशनी में खेले गए पुरुष वर्ग के फाइनल में स्टेडियम ने उस्कर 25-17,18-25, 25-18, 25-20 व महिला वर्ग के फाइनल में नरही बी ने नरही ए को 25-15, 18-28, 25-23 से मात दी . महिला वर्ग में जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव की टीम तीसरे स्थान पर रही.

District Volleyball Championship - Stadium and Narahin won the title match

समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विशिष्ट जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के चेयरमैन अजीत राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर पुरस्कार वितरण किया.

विशिष्ट अतिथि के रूप में होमगार्ड कमांडेंट अनिल यादव उपस्थित रहे . इसके पूर्व पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल में स्टेडियम ने ताड़ीबडगांव को 25-11, 25-23 व दूसरे सेमीफाइनल में उसकर ने सोहांव को 25-23, 25-22 से पराजित कर फाइनल मुकाबले का टिकट कटाया.

District Volleyball Championship - Stadium and Narahin won the title match

निर्णायक की भूमिका सच्चिदानंद राय, प्रियेश राय, राम कुमार यादव, दीपक चौधरी, सर्वेश राय महेंद्र यादव व मृत्युंजय पाठक ने निभाई . इस दौरान सुरेंद्र नाथ राय, पवन कुमार राय, डॉ. अखिलेश राय, डॉ. जैनेंद्र पांडे, राजेश ओझा, रविकांत उपाध्याय, अक्षय कुमार राय, रमन श्रीवास्तव, अम्बरीष तिवारी, कमल शशिकांत राय, विनय राय, रामनारायण पासवान, अनूप राय, अवनीश राय, संजय पांडे, शिवम राय, संतोष गुप्ता आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया .कमेंट्री सदानंद सिंह व अनूप राय ने की, वहीं संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के सचिव नीरज राय ने किया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

  • नरही से विशंभर प्रसाद की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/