तीन गुमटियो में लगी आग, पीड़ित दुकानदार ने अपने ही दामाद के खिलाफ दी तहरीर

Fire broke out in three Gumtiyas, the victim shopkeeper filed a complaint against his own son-in-law
तीन गुमटियो में लगी आग, पीड़ित दुकानदार ने अपने ही दामाद के खिलाफ दी तहरीर

 

बलिया. हल्दी थाना क्षेत्र के ढाले के रामगढ़-बलिहार मार्ग पर स्थित गुमटियो मे सोमवार की सुबह छ: बजे लगी आग मे दो कास्मेटिक के साथ ही एक घड़ी की दुकान जलकर राख हो गयी.

आगलगी से तीनो दुकानों से लाखों की क्षति हुयी है. पीड़ित दुकानदार ने अपने ही दामाद पर आगजनी करने के आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ हल्दी थाने मे तहरीर दी है.

आपको बताते चले कि रामगढ़ निवासी अलमू अंसारी रामगढ़-बलिहार मार्ग पर दो गुमटियो मे कास्मेटिक दूकान चलाते है. इससे सटे ही गांव के ही सुरेन्द्र गुप्ता एक अन्य गुमटी मे घड़ी की दूकान चलाते है. सुबह छ: बजे के करीब दूकान मे आग लगने की सूचना पर पहुंचे अलमू धू-धू कर जलती गुमटियों को देख दंग रह गये.

घटना की सूचना हल्दी पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे सिपाहियो को बताया कि गुमटी मे आग लगाये जाने की सूचना बैरिया थाना क्षेत्र के सोनवरसा निवासी उसी के दामाद ने दी थी. आरोप लगाया कि बेटी की विदाई न किये जाने से नाराज दामाद ने रविवार को बैरिया बाजार मे बेटी की पिटाई कर दिया था.

जिसकी शिकायत बैरिया थाने मे की गयी. वहां पर हुये समझौते के बाद थाने से बाहर निकलते ही दुकान जलाने की धमकी भी दी थी. वह इतना बड़ा कांड कर फरार हो गया.

दुकानदार सुरेंद्र गुप्ता व अलीमुद्दीन ने हल्दी पुलिस को लिखित रूप से अलग अलग तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई. पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/