पुलिस व एसओजी टीम ने पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Police and SOG team arrested five accused
पुलिस व एसओजी टीम ने पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

 

बलिया. अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सिकन्दरपुर पुलिस व एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली है. संयुक्त टीम ने ठगी व गांजा तस्करी करने वाले 05 अभियुक्तों को न सिर्फ गिरफ्तार किया है, बल्कि उनके कब्जे से 5 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा व ठगी का 10240 रुपये भी बरामद किया है.

बुधवार को थानाध्यक्ष सिकन्दरपुर दिनेश पाठक मय फोर्स व चौकी प्रभारी कस्बा सिकन्दरपुर उप निरीक्षक रविन्द्र कुमार पटेल मय फोर्स के साथ देखभाल क्षेत्र में गांधी इन्टर कालेज के पास भ्रमणशील थे. इसी बीच, प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस सेल विश्वनाथ यादव मय फोर्स व एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक अजय यादव मय फोर्स के साथ पहुंच गए.

मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम बिच्छी बोझ स्थित नहर पुलिया लखनापार मोड़ से मुड़कर नहर के रास्ते ग्राम उमैदा के पहले स्थित नहर पुलिया के पास इंतजार करने लगी.

इसी बीच सफेद रंग की बोलेरो ग्राम उमैदा की तरफ से आती दिखायी दी, जिसको रुकने का इशारा किया गया, तभी गाड़ी रोककर बोलेरो सवार भागने का प्रयास करने लगे. लेकिन पुलिस टीम ने तत्परतापूर्वक 5 व्यक्तियों को घेर कर पकड़ लिया गया.

पकड़े  गये व्यक्तियो में चालक अवधेश पासवान पुत्र जूठन पासवान (निवासी गोपालपुर, सहोदरा, थाना कोतवाली बलिया), रामनरायन प्रसाद उर्फ रामायण पुत्र स्व. सरल प्रसाद कन्नौजिया (निवासी यारपुर बेदुआ थाना कोतवाली बलिया), रामजी यादव पुत्र स्व. छांगुर यादव (निवासी काशीपुर थाना कोतवाली, बलिया), शिवजी मिश्रा पुत्र स्व. परशुराम मिश्रा (निवासी यारपुर बेदुआ थाना कोतवाली बलिया) व भगवान प्रसाद पुत्र स्व. शिवनाथ प्रसाद (निवासी चमन सिंह बाग रोड थाना कोतवाली बलिया) शामिल है.

पकड़े गए व्यक्तियों के कब्जे से बोलेरो वाहन का रजिस्ट्रेशन नं. यूपी 60 एएफ 6111 से 5.100 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ. वहीं, चालक अवधेश पासवान के पास से 1620 रूपया, राम नरायन प्रसाद उर्फ रामायण के पास से 1850 रूपया, रामजी यादव के पास से 3040 रूपया, शिव जी मिश्रा के पास से 2210 रूपया व भगवान प्रसाद के पास से 1500 रूपया बरामद हुआ.

पकड़े गए सभी अभियुक्तों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि हम सभी लोग बिहार प्रान्त से गांजा लाकर अधिक लाभ हेतु जनपद बलिया में बेच देते है. 29 नवम्बर 2023 को सेन्ट्रल बैंक सिकन्दरपुर के पास एक बुजुर्ग से ठगी की घटना कारित करते हुए सीसीटीवी फुटेज से मिलान किया गया तो पकड़े गए अभियुक्तों में से रामनरायन प्रसाद उर्फ रामायण का शामिल होना पाया गया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रामनारायन प्रसाद से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि हम पाँचो लोग व दो अन्य लोग पंकज गोड़ पुत्र श्याम लाल गोड़ (निवासी मिठुवा थाना फेफना बलिया) व बेचू राजभर पुत्र योगेन्द्र राजभर (निवासी खोरीपाकड़ थाना फेफना जनपद बलिया) इसी बोलोरो से आए थे.

योजना बनाकर एक बुजुर्ग व्यक्ति जिसने बैंक से 45000/- रूपये निकाले थे, उसके पीछे लग गए. पूर्व नियोजित योजना के तहत बुजुर्ग द्वारा बैंक से निकाले गए 45000/- रूपये  ठगी कर ले लिया व सातों लोगों ने रुपये आपस में बाँट लिए थे. हम लोगों के पास से बरामद 10240 रूपये बुजुर्ग से की गयी ठगी के ही हैं. पुलिस ने मुकदमा अपराध संंख्या 383/2023 धारा 406/420/386/411 आईपीसी थाना सिकन्दरपुर का खुलासा करते हुए अभियुक्तों को धारा 34 भादवि व धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में पाबंद कर चालान न्यायालय कर दिया.

  • आशीष दुबे की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/