वैज्ञानिक शोध प्रयोगशाला का भ्रमण एवम वैज्ञानिक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन शांति आयुर्वेदिक मेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज में आयोजित

Tour of scientific research laboratory and scientific lecture program organized at Shanti Ayurvedic Medical and Nursing College.
वैज्ञानिक शोध प्रयोगशाला का भ्रमण एवम वैज्ञानिक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन शांति आयुर्वेदिक मेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज में आयोजित

बलिया. मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर जिला विज्ञान क्लब बलिया द्वारा वैज्ञानिक शोध प्रयोगशाला का भ्रमण एवम वैज्ञानिक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन 04 दिसम्बर दिन सोमवार को बलिया जिले के 11 विद्यालय से 132 माध्यमिक स्तर क्लास 9 से 12 तक के छात्र छात्राओं को शांति आयुर्वेदिक मेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज शंकरपुर मझौली में भ्रमण किया. कार्यकम के मुख्य अतिथि डॉक्टर अबुल फैज चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

बच्चों को संबोधित करते हुए डॉ.फेज ने कहा कि मेडिकल एंड पैरामेडिकल के क्षेत्र में जागरूकता की जरूरत है जिससे पैरामेडिकल क्षेत्र में नर्सिंग, फार्मेसी के क्षेत्र में भविष्य को उज्जवल कर सकतें हैं.

Tour of scientific research laboratory and scientific lecture program organized at Shanti Ayurvedic Medical and Nursing College.

 

विशिष्ठ अतिथि डॉक्टर आफताब आलम ने कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए सही जानकारी नही मिलने और मातृ एवम शिशु की प्राथमिक स्तर पर सही उपचार नही मिलने के कारण मृत्यु दर मुख्य कारण है , बच्चों को भ्रमण के समय एनार्टिमी लैब, फंडामेंटल लैब, ओबीजी, सामुदायिक, माइक्रो बायोलॉजी एवम न्यूट्रिशन लैब का भ्रमण कराया गया, इस दौरान मेडिकल कॉलेज के फैकल्टी पूजा यादव, नाजनीन, सरोज मौर्या, ज्योति गिरि, विद्या राय, नेहा कुमारी, विक्की ने अपने अपने विभाग के बारे मे जानकारी देने का कार्य किया.

जिला समन्वयक अतुल कुमार ने कार्यकम की उपयोगिता और उसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. अध्यक्षता डॉक्टर आर एस दुबे ने तथा संचालन सह समन्वयक सुधीर कुमार सिंह ने किया. इस दौरान राजकीय इण्टर कॉलेज, सनबीम स्कूल, आर के मिशन स्कूल, एम एन बी स्कूल, भरौली इंटर कॉलेज, एल डी इंटर कॉलेज, इनविक्टस इंटर नेशनल स्कूल, डेफोडिल स्कूल सहित अन्य स्कूल के बच्चों और शिक्षकों ने सहभागिता किया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

  • बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/